कानपुर, रविवार 09मई 2021 (सूवि) वैशाख मास कृष्ण पक्ष त्रयोदशी २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग दिन रात कड़ी मेहनत कर रहा है, जिसका परिणाम भी मिल रहा है।
आज मेडिकल कॉलेज को आधुनिक संसाधन से और मजबूत करने के लिए 4 आधुनिक वेंटिलेटर आई आई टी कानपुर डायरेक्टर ने कानपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को भेंट किए।
इस अवसर पर आई आई टी कानपुर डायरेक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए आई आई टी कानपुर स्वास्थ्य विभाग के साथ है। स्वास्थ्य विभाग को और जो भी आधुनिक मदद चाहिए इसके लिए आई आई टी कानपुर 24 घण्टे सेवा करने के लिए तैयार है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी कानपुर नगर, नगर आयुक्त कानपुर नगर व मेडिकल कॉलेज प्राचार्य उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें