अवैध रूप से मौरंग भंडारण पर कार्यवाही

कानपुर, सोमवार 21जून 2021 (सूवि) ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष एकादशी ग्रीष्म ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर।  उप जिलाधिकारी घाटमपुर अरुण कुमार की अध्यक्षता में राजस्व/ पुलिस / खनन की संयुक्त टीम द्वारा अवैध मौरंग भंडारण की जांच की गयी। जांच के दौरान कुल 2662 घनमीटर अवैध रूप से भंडारण पाया गया। 

भंडारणकर्ताओं के विरुद्ध अवैध भंडारण के संबंध में उत्तर प्रदेश उप खनिज (परिहार) नियमावली 1963 के नियम 3,57,70 एवं उत्तर प्रदेश खनिज ( अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण का निवारण) नियमावली 2018 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अवैध भंडारण को सीज किया गया।

उक्त अवैध भंडारण ग्राम स्योंदीललईपुर में दो स्थानों पर क्रमशः 830 घनमीटर, 414 धनमीटर, ग्राम मवईभच्चन में 350 घनमीटर, कस्बा घाटमपुर में 1068 घनमीटर पाया गया। भंडारण के संबंध में कोई अनुमति प्राप्त नहीं थी। भंडारण को अवैध मानते हुए सीजकर माननीय न्यायालय के अग्रिम आदेशों तक उठाना न हो इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना घाटमपुर व थानाध्यक्ष सचेती को निगरानी बनाए रखने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। 

उक्त कार्यवाही में अरुण कुमार, जिलाधिकारी घाटमपुर, विपिन कुमार तहसीलदार घाटमपुर, वी0के0 सिंह, खनन निरीक्षक कानपुर नगर,  गणेश प्रसाद प्रभारी निरीक्षक थाना घाटमपुर थानाध्यक्ष सजेती व क्षेत्रीय लेखपाल उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र