कानपुर, रविवार 27जून 2021 (सूवि) अषाढ़ मास कृष्ण पक्ष तृतीया वर्षा ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। लक्षणयुक्त 0 से एक वर्ष, 1 से 5 वर्ष, एवं 5 से 12 वर्ष तक के बच्चों के उपचार हेतु जनपद स्तरीय दवाइयों की किट वितरण के सम्बन्ध में कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम सभागार में आयोजित किया गया।
संभावित कोरोनावायरस की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर एक रूपरेखा तैयार की जिसमें सांसद सत्यदेव पचौरी, महापौर प्रमिला पांडे और मंत्री नीलिमा कटियार के साथ बैठक की।
यह वायरस बच्चों के लिए विशेष रूप से घातक है इस कारण बच्चों की आयु की गणना के अनुसार तीन श्रेणियों में बांटा गया है हर श्रेणी के लिए दवाइयों की किट और उसके वितरण के संबंध में पूर्व में ही समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं साथ ही महानगर में सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटलों में बच्चों के लिए आईसीयू आदि से संबंधित बेड की क्षमता को बढ़ाने और बीमारी को प्रथम स्टेज पर ही उपचार कर रोकथाम की व्यवस्था की गई है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें