कानपुर, सोमवार 04अक्टूबर 2021 (सूवि) आश्विन मास शुक्ल पक्ष त्रयोदशी शरद ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा आज फूलबाग स्थित बाल भवन में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की गयी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने वाले उपचिकित्सा अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (समाजकल्याण), सहायक विकास अधिकारी (सहकारी समिति यां), सहायक वन अधिकारी, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, उप सम्भागीय कृषि अधिकारी चकबन्दी अधिकारी तथा अवर अभियन्ता विधुत का एक दिन का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश उप जिलाधिकारी सदर को दिए।
जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सभी सम्बंधित विभाग सम्पूर्ण समाधान दिवसों में अवश्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें ।
जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आज समाधान दिवस में प्राप्त समस्त शिकायतों का निस्तारण प्रत्येक स्थिति में गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी संबंधित अधिकारियों को भेजी जाने वाली शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण किया जाए, इसमें लापरवाही नही होनी चाहिए। जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर, उप जिलाधिकारी सदर आदि अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें