गंगा रन में बालक वर्ग से राकेश सैनी प्रथम

कानपुर, बुधवार 03नवम्बर 2021 (सूवि) कार्तिक मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी शरद ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जन-जन को गंगा के प्रति आस्था बनाने हेतु दिनांक 01 नवम्बर से 03 नवम्बर, 2021 तक गंगा उत्सव का कार्यक्रम आयोजित कराने के संबंध में निर्देश दिये गये थे।

उक्त निर्देश के क्रम में दिनांक 01.11.2021 को माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद में संचालित (हाईस्कूल/इण्टर स्तरीय) विधालयों में चित्रकला प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिता आदि का आयोजन कराया गया। 

इसी क्रम में आज दिनांक 03.11.2021 को कानपुर गंगा नदी को स्वच्छ, निर्मल व अविरल बनाये रखने के उद्देश्य से जिला गंगा सुरक्षा, समिति, कानपुर द्वारा गंगा उत्सव- एक नदी उत्सव, कार्यक्रम के अर्न्तगत गंगा रन का आयोजन गंगा बैराज पर किया गया। उक्त कार्यक्रम में लगभग 300-350 प्रतिभागियो द्वारा प्रतिभाग किया गया।

गंगा रन में बालक वर्ग से राकेश सैनी प्रथम, गोपाल द्वितीय, राजू यादव तृतीय, निखल चतुर्थ, सूरज पंचम एवं वीरेन्द्र सष्टम स्थान पर रहे। इसी प्रकार बालिका वर्ग से सुश्री सपना प्रथम, राशि सिंह द्वितीय, पूजा नागर तृतीय, सरोजनी चतुर्थ, जूली पंचम एवं शीला सष्टम स्थान पर रहे। कार्यक्रम के विजेताओ को भोले सिंह सांसद, श्रीमती नीलीमा कटियार, राज्य मंत्री, विशाख जी0 जिलाधिकारी, कानपुर नगर, अरिवन्द कुमार यादव, प्रभागीय निदेशक एवं अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी द्वारा नगद पुरस्कार, मैडल व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में श्रीमती मुद्रिका तिवारी, क्षेत्रीय किड़ा अधिकारी, राजवीर सिंह, यातायात इंस्पेक्टर, अनिल सिंह एवं उमेश चन्द्र निगम, गंगा विचार मंच, गंगा टास्क फोर्स के जवान, सिविल डिफेंस के साथी, वन विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र