जिलाधिकारी से बच्चों ने ब्लू वर्ल्ड घूमने का आग्रह किया


  • जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
  • सफाई व्यवस्था उत्तम रहे तथा बच्चों को एक्टिविटी कराई जाती रहे।
  • बच्चों को दिए जाने वाला खाना स्वादिष्ट एवं पौष्टिक हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
  • सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण होता रहे तथा उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए।

कानपुर, गुरुवार 24फरवरी 2022 (सूवि) फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष अष्टमी बसंत ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। जिलाधिकारी कानपुर नगर, श्रीमती नेहा शर्मा ने राजकीय बालगृह बालक कल्याणपुर के औचक निरीक्षण के समय उपस्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिए उक्त निर्देश।

जिलाधिकारी द्वारा आज कल्याणपुर स्थित बाल गृह का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के काल खंड में उन्होंने बालको से जानकारी प्राप्त करते हुए पूछा कि आपको खाना समय से मिलता है ? जो खाना आपको मिलता है वह आपको अच्छा लगता है कि नहीं ? इस पर बालक ने बताया कि खाना हमारी पसंद का होता है और बहुत अच्छा लगता है।

जिलाधिकारी ने बच्चों से जानकारी प्राप्त करते हुए पूछा कि आज आपको खाने में क्या मिला इस पर बच्चों द्वारा बताया गया कि सुबह आलू सोया मेथी की सब्जी अरहर की दाल चावल रोटी मिली थी और अभी हम लोगो को पूड़ी दूध मिला है।

जिलाधिकारी ने यहां की सफाई व्यवस्था का अवलोकन लिया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाए तथा उनकी जांच भी कराई जाती रहे। यहां पर कुल कितने बच्चे हैं की जानकारी प्राप्त की तो उपस्थित केयरटेकर द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 41 बच्चे हैं। जिलाधिकारी ने पूछा कि सभी बच्चों का वैक्सीनेशन हुआ है कि नहीं इस पर जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि 100 प्रतिशत  वैक्सीनेशन सभी बच्चों का करा दिया गया है। इस समय बच्चों की क्लास चल रही थी उन्होंने जानकारी प्राप्त करते हुए बच्चों से पूछा कि आपको यहां पढ़ाया जाता है कि नहीं इस पर बच्चों द्वारा बताया गया कि उन्हें यहां पढ़ाया जाता है। सभी बच्चों से पूछा कि आपको कोई समस्या तो नहीं है इस पर बच्चों द्वारा बताया गया कि उन्हें कोई समस्या नहीं है 

बच्चों द्वारा जिलाधिकारी से आग्रह किया गया कि हमें ब्लू वर्ल्ड घूमना है इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी लोगों को ब्लू वर्ल्ड घुमाने की व्यवस्था शीघ्र की जाएगी जिसके लिए उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी बच्चों को ब्लू बर्ड ले जाया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बालकों को वस्त्र वितरण किया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र