उद्यान भवन में आम ब्रिकी केन्द्र का उद्घाटन

लखनऊ, गुरुवार 16जून 2022 (सूवि) आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष द्वितीया ग्रीष्म ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश के उद्यान खाद्य प्रसंस्करण निदेशक डॉ0 आर0 के0 तोमर ने आज सप्रू मार्ग उद्यान भवन में आम ब्रिकी केन्द्र का उदघाटन किया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार किसान सीधे बागों से अपने आमों को लेकर इस तरह की जगहों पर आएगा आम बेचने। 

आम ब्रिकी केन्द्र पर ना ही कोई कमीशन एजेंट है इसलिए पूरी बिक्री का पैसा किसानों के पास जाएगा। इससे किसानों की आय तो बढ़ेगी ही साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।

डॉ0 तोमर ने कहा कि इस कार्यक्रम को कराने का एक और उद्देश्य भी है कि किसान अपने उत्पाद को लेकर शहरों की मार्केट में आए और अपने बेचने की विधि में परिवर्तन करे इसी विधि को आत्मनिर्भर भारत का नाम दिया गया है। यह आम उत्पादक एवं बागवानी समिति मलिहाबाद पिछले 6 वर्षों से किसानों के साथ मिलकर वैज्ञानिकों के द्वारा बताए हुए दिशा निर्देशों पर चलकर उनके उत्पादों को अच्छी क्वालिटी प्रोडक्ट बनाने का काम किसानों के साथ कर रही है।

इस समिति का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो और उनकी आय को दोगुना किया जा सके। उन्होंने कहा कि वैसे तो आम हर जगह और हर जिले में मिलता है लेकिन मलिहाबाद की दशहरी कुछ खास बात ही अलग है। इस दशहरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल चुकी है

इस अवसर उद्यान विभाग के अधिकारी आम उत्पादक एवं बागवानी समिति मलिहाबाद के महा सचिव उपेन्द्र कुमार सिंह सहित आम उत्पादक किसान उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ