- मिशन शक्ति के अन्तर्गत हो रहे कार्यक्रम
- महाविद्यालय ने किया “नारी सशक्तिकरण" पर रैली का आयोजन
कानपुर, सोमवार 19सितम्बर 2022 आश्विन मास कृष्ण पक्ष नवमी, शरद ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। आज कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय स्वरूप नगर में 'मिशन शक्ति' कार्यक्रम के अंतर्गत एक महारैली का आयोजन किया गया।
जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्या प्रो० पूनम विज जी ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ करते हुए कहा कि जब तक समाज के सभी वर्ग के लोग महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के प्रति जागृत एवं जागरूक नहीं होंगे तब तक यह अभियान सफल नहीं होगा।
प्राचार्या ने कहा कि इसलिए छात्राओं एवं महिलाओं को अपने आत्म सम्मान के लिए स्वयं सचेत रहना होगा। इस कार्यक्रम की प्रभारी डॉ शोभा मिश्रा ने कहा कि आज की रैली का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को उनके स्वयं के अधिकारों की जानकारी कराना है इसके अतिरिक्त छात्राओं को अपने अंदर आत्मनिर्भरता एवं आत्मबल को सशक्त करने की भी आवश्यकता है। रैली में महाविद्यालय की डॉ० पूर्णिमा शुक्ला, डॉ० ऋतु नारंग एवं डॉ० शालिनी गुप्ता सहित अन्य प्रवक्ताएं भी सम्मिलित हुई।
addComments
एक टिप्पणी भेजें