कानपुर, गुरुवार 17नवम्बर 2022 (सूवि) मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष नवमी, हेमन्त ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति की बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने शहर में वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, मेट्रो कानपुर, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण), पनकी थर्मल पावर प्लान्ट, कानपुर नगर निगम, को सड़कों में नियमित वाटर स्प्रिकलिंग, जल छिड़काव, एन्टी स्मोक गन का प्रयोग तथा निर्माण समाग्रियों को ढ़कने, निर्माण समाग्रियों में प्रयुक्त होने वाले वाहनों को कवर्ड करके धूल उत्सर्जन को नियंत्रित किये जाने हेतु सख्त निर्देश दिये गये।
- जनपद कानपुर नगर में स्थित वाहन प्रदूषण जॉच केन्द्रों के सम्बन्ध में आर0टी0ओ0 स्तर से परीक्षण किया जाये तथा सितम्बर माह से अभी तक टू व्हीलर, लाइट वेटेट, हैवी वाहनों की प्रदूषण जॉच से निर्गत प्रमाण पत्र की स्थिति सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
- नगर निगम कानपुर को स्मोक गन, वाटर स्प्रिकिंलग, रोड स्वीपिंग मशीनों द्वारा किये जा रहे कार्यों के सतत् निगरानी हेतु रूट चार्ट जोन वाइज निर्धारित करने के निर्देश दिए गए। राष्ट्रीय राज मार्ग एवं नगर निगम को कूड़े को डम्पिंग आदि न करने तथा खुले में न जलाये जाने हेतु निर्देश दिये गये तथा इस पर सतत् निगरानी तथा दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
- लेड इकाईयों से निकलने वाले प्लास्टिक वेस्ट के औद्योगिक क्षेत्रों/नगर निगम के कूड़ा प्रसंस्करण केन्द्र के समीप निस्तारण एवं न जलाये जाने हेतु नगर निगम एवं पुलिस विभाग को सतत् निगरानी करने, दोषी व्यक्तियों की पहचान करने तथा नगर निगम को पी0टी0जेड0 कैमरा स्थापित करने के निर्देश दिये गये।
- जिला कृषि अधिकारी को धान की फसल के अवशिष्ट (पराली) न जलाये जाने के सम्बन्ध में गठित समितियों द्वारा निगरानी करने तथा प्रभावी नियंत्रण किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
बैठक में नगर आयुक्त, सी0डी0ओ0, डी0एफ0ओ0, ए0डी0एस0 सिटी एवं ए0डी0एम0 एल0ए0, क्षेत्रीय अधिकारी, उ0प्र0 प्रदषण नियंत्रण बोर्ड, कानपुर नगर, एन0एच0आई0, आदि जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें