कानपुर नगर। रविवार 07सितम्बर 2025 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य दक्षिरायण, भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा (पितृपक्ष प्रारंभ, चंद्र ग्रहण) ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), पाण्डु नगर, कानपुर में रविवार को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर विधायक गोविंद नगर सुरेन्द्र मैथानी, विधायक कल्याणपुर श्रीमती नीलिमा कटियार, विधायक घाटमपुर सरोज कुरील, तथा सदस्य विधान परिषद अरुण पाठक ने 08 चयनित अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इसके साथ ही 14 अन्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में वितरित किए गए। इस प्रकार जनपद में कुल 22 अनुदेशकों की नियुक्ति विभिन्न आईटीआई संस्थानों में की गई है।
सुरेन्द्र मैथानी, विधायक गोविंद नगर - “प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। आईटीआई से प्रशिक्षित युवा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएँगे।"
अरुण पाठक, सदस्य विधान परिषद - “हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और प्रदेश सरकार की मंशा है कि नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त हो। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग में 1541 अनुदेशकों की नियुक्ति निष्पक्ष प्रक्रिया से की गई है। आज कानपुर आईटीआई में 7 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर यह सुनिश्चित किया गया कि युवाओं के लिए अवसर खुल रहे हैं। अनुदेशकों को विकसित भारत का ब्रांड एम्बेसडर बनकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना है।"
श्रीमती नीलिमा कटियार, विधायक कल्याणपुर - “नए अनुदेशक विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा देंगे, जिससे प्रदेश की औद्योगिक प्रगति को गति मिलेगी।"
सरोज कुरील, विधायक घाटमपुर - “यह नियुक्तियाँ युवाओं के लिए सुनहरा अवसर हैं। आप सभी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँ।"
चयनित अभ्यर्थियों की सूची
सर्व श्री सन्जू यादव, सुश्री नेहा गुप्ता ,योगेन्द्र मौर्य, प्रमोद कुमार गुप्ता, श्रीमती अनामिका मिश्रा, सुनील कुमार, कमलेश कुमार यादव इन सभी को अनुदेशक पद पर नियुक्त किया गया।
श्रीमती दीक्षा जैन, मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर नगर ने उपस्थित मा० जनप्रतिनिधियों का कार्यक्रम में समय देने के लिए धन्यवाद किया। साथ ही चयनित अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
कार्यक्रम में आलोक कुमार सिंह, परियोजना निदेशक, डी०आर०डी०ए०, सुश्री पुष्पलता, उप-प्रधानाचार्य, अन्य अधिकारी, एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें