पनकी पेंशन समाज की आम सभा त्रिपाठी गेस्ट हाउस में संपन्न

कानपुर नगर। रविवार 07सितम्बर 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा (पितृपक्ष प्रारंभ, चंद्र ग्रहण) ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। पनकी पेंशन समाज की आम सभा की बैठक त्रिपाठी गेस्ट हाउस बी ब्लॉक पनकी में संपन्न हुई। जिसमें पेंशनर समाज के सदस्यों द्वारा नामित सदस्यों ने अपनी सहमति देकर वित्तीय लेखा रिकॉर्ड एवं वार्षिक रिपोर्ट का समर्थन कर संस्था को आगे बढ़ाने की भूमिका का उल्लेख किया गया।

पेंशन समाज ने 8 सूत्री मांगों का ज्ञापन पढ़कर सरकार से मांग की गई तथा शीघ्र निर्णय लेकर पेंशनर समाज को सुविधाएं देने की अपेक्षा की गई।

कानपुर महानगर के क्षेत्र पनकी के त्रिपाठी गेस्ट हाउस में पेंशनर समाज की आम सभा की बैठक में मुख्य अतिथि रामजी त्रिपाठी ने कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर बैठक संपन्न हुई। पेंशनर समाज के अध्यक्ष साहबदीन यादव द्वारा उपस्थित सदस्यों की सहमति से आम सभा की बैठक में लिए गए निर्णय एवं मांगो कार्यों की जानकारी प्रदान की गई साथ ही अपने संगठन के सदस्यों को आश्वासन दिया गया कि आप लोगों की सहमति के साथ संगठन दिनों दिन अग्रसर होता चला आ रहा है और नए-नए कार्यों की उपलब्धि प्राप्त की जा रही है।

संगठन सदस्यों की सहमति एवं सहयोग के साथ अपनी बात को भारत सरकार तक पहुंचाने का कार्य किया गया है जिसमें सीजीएचएस की सुविधा रेलवे रियायत टिकट एव पेंशन की मांग कर अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई पनकी पेंशनर समाज की भूमिका कार्य उपस्थित सदस्यों की संख्या के आधार पर सहयोग किए जाने पर धन्यवाद दिया गया। इसके उपरांत पेंशनर समाज की वार्षिक रिपोर्ट मंत्री पद के रूप में पी.एन. पाल ने अपनी रिपोर्ट पेश की साथ ही पेंशन समाज के उप कोषाध्यक्ष सीवी साहू ने अपनी वित्तीय स्थिति का लेखा-जोखा पेश किया गया और संस्था के पास वर्तमान में मौजूद धन से ही संचालन किया जा रहा है और समाज में आने वाली स्थितियों से संघर्ष कर आगे कार्य किया जाएगा। 

पेंशनर समाज द्वारा 8 सूत्री मांगों में का ज्ञापन प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित किया जाएगा मांगों में प्रमुख रूप से रेल यात्रा में रियायत पेंशन एव सी जी एच एस परेशनियां एवीएन पेंशन विसंगतियां आदि मांगो सहित दर्शाया गया है इस मौके पर प्रमुख रूप से सम्मानित सदस्य मैं डॉ एस पी सक्सेना डॉक्टर एस एम शुक्ला सेवानिवृत्त बी. के मथुर आर.बी. यादव पी. एन. राय मंजू लता करुणेश श्रीवतास्तव दया शंकर सिंह सीएल पांडे महेश चंद्र शर्मा बीडी सिंह अरुण श्रीवतास्तव सुमन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ