चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा से टिकट के लिए दावा पेश करते कार्यकर्ता

  1. भाजपा से नगर निगम चुनाव के लिए टिकट का दावा
  2. चुनाव टिकट के लिए सभी आवेदन पत्रों को मंडल स्तर पर जमा कराया गया 
  3. प्रदेश में आरक्षण नीति को लेकर निगम चुनाव पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

कानपुर, मंगलवार 13दिसम्बर 2022 (सूवि) पौष मास कृष्ण पक्ष पंचमी, हेमन्त ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। प्रदेश में आगामी होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए सरगर्मी तेज हो गई है वहीं पर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी से चुनाव के लिए टिकट मांगने का दावा आज कार्यकर्ताओं ने पेश किया।

टिकट के आवेदन पत्र को मंडल स्तर पर जमा कराया गया जिसमें टिकट मांगने वाले कार्यकर्ताओं से उनकी सेवाओं संबंधित तथा चुनाव लड़ने के उद्देश्य आदि की जानकारी भी ली गई। चुनाव टिकट का दावा प्रस्तुत करने वालों में बहुत से ऐसे चेहरे देखने को मिले जिन्होंने पार्टी के कार्यों में सक्रियता नहीं रखी है और उन्हें पार्टी के कार्यकर्ता भी नहीं पहचानते लेकिन भाजपा पार्टी संविधान से चलती है इसलिए सभी के आवेदन पत्र ले लिए गए। अब उस पर कारवाई की जानी है टिकट के लिए आवेदन पत्र को जमा करने में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इस विषय को ध्यान में रखते हुए मंडल अध्यक्षो के साथ जिले के एक पदाधिकारी तथा मंडल प्रभारी की उपस्थिति में यह सारे आवेदन पत्र जमा कराए गए हैं। जिन्हें रिकार्ड में चढ़ा कर अपने सम्बन्धित जिले में प्रस्तुत करना है।

मंडल अध्यक्षो को बाद में जिले की समिति द्वारा इन जमा किए गए आवेदन पत्र पर विचार किया जाएगा तथा वरीयता और वरिष्ठता के साथ प्रत्याशी की सहज संभावित जीत के आधार पर लिस्ट जारी की जाएगी यह लिस्ट प्रदेश मुख्यालय में भेजी जाएगी जहां पर टिकट के लिए अंतिम मोहन लगेगी।

निराला नगर मंडल प्रभारी किशनलाल सुदर्शन, दक्षिण जिला उपाध्यक्ष राजन चौहान, मंडल अध्यक्ष अखिलेश अवस्थी, आई टी प्रमुख दिनेश त्रिवेदी, कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार मिश्र (पत्रकार), मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विपिन सिंह, अनुसूचित मोर्चा जिला मंत्री शारदा आदि लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ