590 ग्राम पंचायतों में बनाए गए सार्वजनिक शौचालय उपयोग हो रहे हैं या नहीं इसकी होगी क्रॉस चेकिंग

कानपुर नगर। शुक्रवार 17मार्च 2023 (सूवि) चैत्र मास कृष्ण पक्ष दसमी, बसंत ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर।जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद कानपुर नगर में जिला स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में लक्षित 48 मॉडल ग्राम पंचायतों में एस0एल0डब्ल्यू0 एम० कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति समीक्षा की गई।

1- वित्तीय वर्ष 2021-22 में लक्षित 108 ग्राम पंचायतों में एस0एल0डब्ल्यू0एम0 कार्य (सोक पिट / कम्पोस्ट पिट) निर्माण की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गयी। खंड विकास अधिकारी कल्याणपुर की वित्तीय प्रगति खराब होने की दशा में खंड विकास अधिकारी एवं ए0डी0ओ0 पंचायत को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि तेजी से कार्यो को पूर्ण कराया जाए।  

2- समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके ग्रामों में जो आर0 आर0सी0 सेंटर पूर्ण हो चुके हैं, तत्काल उन्हें संचालित कराया जाए तथा प्रत्येक घरों से कूड़ा संग्रह करने के लिए लगाए हुए ई- रिक्शा का जिओ टैगिंग जिसके माध्यम से ई-रिक्शा की लोकेशन ट्रेस होती रहे ।

3- गांव में कूड़ा एकत्र करने के लिए रूट मैप लगाया जाए जिसके माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी हो सके कि उनके मोहल्ले में कितने समय कूड़ा एकत्र करने के लिए ई-रिक्शा कब आएगा।

4- जनपद में निर्मित आर0आर0सी0 सेंटर को संचालन करने के लिए एन0आर0 एल0एम0 (स्वयं सहायता समूहो) को जोड़ते हुए आर0आर0सी0 सेन्टर को संचालित किया जाए, जिससे स्वयं सहायता समूहों की आय बढ़ सके।

5- आर0आर0सी0 सेंटर में बनने वाली खाद को जिला उद्यान अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए समस्त सरकारी नर्सरियों में आर0आर0सी0 सेन्टर से उत्पादित खाद ही खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

6- समस्त ग्रामों में संचालित आर0आर0सी0 सेंटर की आय बढ़ाने के लिए औद्योगिक इकाइयों से संपर्क स्थापित करते हुए उन्हें आर0सी0सी0 सेन्टर से जोड़ा जाए, जो सेन्टर से निकलने वाले प्लास्टिक वेस्ट ,कूड़ा इत्यादि का खरीद हो सके। ऐसी इकाई को आर0 सी0सी0 सेन्टर के माध्यम से जुड़ने से आर0सी0सी0 सेन्टर की आय बढ़ेगी। 

8- समस्त खंड विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिन ग्रामों में शौचालय निर्माण की मांग आ रही है, उनका स्वयं स्थलीय निरीक्षण करते हुए सत्यापन करना सुनिश्चित करें।

9- मुख्य विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि समस्त 590 ग्राम पंचायतों में बनाए गए सार्वजनिक शौचालय उपयोग हो रहे हैं या नहीं इसके लिए उसकी क्रॉस चेकिंग जिला स्तरीय अधिकारियों से करना सुनिश्चित करें।

समीक्षा के काल खंड में अपर निदेशक पंचायती राज के राजकुमार, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ