जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन पर एक रैली निकाली गई

कानपुर नगर। शुक्रवार 18जुलाई 2025 (सूत्र/सूवि/पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, श्रावण मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी, वर्षा ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। भूगर्भ जल स्तर में प्रदेशव्यापी गिरावट तथा इस पर उत्पन्न संकट की गंभीरता को देखते हुए इसके संरक्षण, प्रबंधन, विवेकपूर्ण उपयोग एवं विनियमित दोहन के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शासन द्वारा “भूजल सप्ताह” (16 से 22 जुलाई, 2025) मनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

उक्त निर्देशों के अनुपालन में आयुक्त महोदय, कानपुर मंडल एवं जिलाधिकारी महोदय, कानपुर नगर द्वारा संबंधित कार्यक्रमों के आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

इसी क्रम में आज कौशल्या देवी बालिका इंटर कॉलेज, किदवई नगर, कानपुर में भूगर्भ जल विभाग द्वारा छात्राओं के बीच वर्षा जल संचयन एवं भूजल के विवेकपूर्ण उपयोग हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत स्लोगन, पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसके अतिरिक्त, छात्राओं द्वारा जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन पर एक रैली निकाली गई, जिसमें बैनर एवं पंपलेट के माध्यम से वर्षा जल संचयन की विधियों का प्रभावी प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को जल संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया। इस अवसर पर भूगर्भ जल विभाग, खंड-कानपुर की हाइड्रोलॉजिस्ट श्रीमती अर्चना सिंह, राज कमल लोधी, अवर अभियंता गोपाल कुमार गुप्ता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ