कानपुर नगर। शुक्रवार 05सितम्बर 2025 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य दक्षिरायण, भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। चन्द्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के प्रसार निदेशालय में गठित चन्द्रशेखर तिलहन समिति का 41वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम "एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार द ऑन-फार्म मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू" योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी के रूप में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा उपाध्यक्ष, के महिला प्रकोष्ठ की राज्य मंत्री, श्रीमती कमलावती सिंहने की। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख श्रीमती विजयरत्ना सिंह तोमर को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डा. आर.एस. वर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान अधिक से अधिक "इन सीटू मैनेजमेंट" कृषि यंत्रों का प्रयोग करें। इन यंत्रों के प्रयोग से खेतों के अवशेष प्रबंधन में सुविधा होती है और आने वाली फसल की तैयारी समय से एवं बेहतर ढंग से की जा सकती है। कुलपति डा. आनन्द कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में खेती की नवीनतम तकनीकियों, उन्नतशील प्रजातियों और कृषकों की आय दोगुनी करने पर बल दिया। उन्होंने किसानों से अपेक्षा की कि वे प्रदेश को 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें।
समारोह में कृषक समिति अध्यक्ष बाबू सिंह, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, कुलपति डा. आनन्द कुमार सिंह निदेशक प्रसार डा. आर.के. यादव, उप कृषि निदेशक कानपुर नगर डा. आर.एस. वर्मा, डा. संजीत कुमार, डा. अखिलेश मिश्रा, डा. जितेन्द्र सिंह, डा. महक सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी आर.पी. कुशवाहा, उप सम्भागीय कृषि अधिकारी सदर कानपुर श्रीमती प्राची पाण्डेय, डा. सुष्मिता, डा. हेमचन्द्र सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें