ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया निरीक्षण

कानपुर नगर। गुरुवार 04सितम्बर 2025 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य दक्षिरायण, भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की द्वादशी ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया।

जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की समग्र सुरक्षा व्यवस्था का गहन अवलोकन करते हुए, चारों ओर स्थापित सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता, कंट्रोल रूम, कक्षवार विद्युत आपूर्ति, खिड़कियों और रोशनदानों के सुरक्षा उपायों, तथा अन्य तकनीकी पहलुओं की जाँच की।

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से बाहरी सुरक्षा की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की निरंतर क्रियाशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, वेयरहाउस की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था जैसे सुरक्षा गार्ड्स की शिफ्टवार तैनाती और अन्य सुरक्षा उपायों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस निरीक्षण के अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ विवेक चतुर्वेदी, भाजपा, सपा, आप व सीपीआई (एम) सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ