महिला उप निरीक्षक ने खोया मोबइल ड्राइवर को सौंपा

कानपुर नगर। शुक्रवार 05सितम्बर 2025 (सूत्र/) सूर्य दक्षिरायण, भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। कमिश्नरेट पुलिस थाना पनकी में तैनात महिला उप निरीक्षक वंदना सिंह व हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह को खोया हुआ मोबाइल मिलने पर लोडर चालक को बुलाकर सौंपा।

हरिलाल वर्मा पुत्र रमेश चंद्र वर्मा निवासी चंदेल चौराहा रावतपुर कानपुर नगर जो लोडर चालक है लोडर चलाते समय उसका मोबाइल रास्ते में गिर गया जो थाना पनकी में तैनात महिला उप निरीक्षक बंदना व हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह को मिला जिन्होंने देखकर उसे रोकना चाहा परंतु वह नहीं रुक सका मोबाइल को लेकर थाने आए जहां पर गाड़ी नंबर के आधार पर उसे सर्च कर लोडर मालिक को फोन के जरिए सूचना दी गई तब वह देर शाम हरिलाल अपनी पत्नी के साथ थाना पनकी पहुंचकर अपना मोबाइल प्राप्त किया मोबाइल के पनकी पुलिस को धन्यवाद किया और बताया कि मुझ गरीब की लिए यह कीमती सामान जीविका का साधन भी है जिसके माध्यम से लोगों से संपर्क कर गाड़ी की बुकिंग प्राप्त की जा सकती है चालक ने बताया कि अभी भी ईमानदारी की मिसाल पुलिस विभाग में नजर आती है।

टिप्पणियाँ