रीता बहुगुणा जोशी का नगरिक अभिनन्दन

 लखनऊ, आज मालवीय नगर में दो बार पार्षद रही रीना विक्रम सिंह जी ने रीता बहुगुणा जोशी जी का नगरिक अभिनन्दन का कार्यक्रम आयोजित करवाया गया। रीता बहुगुणा जोशी जी के बारे में आप लोगो को पता ही होगा कई बार केबिनेट मंत्री रही है तथा अभी वर्तमान में प्रयागराज से सांसद हैं। इस कार्यक्रम में गोरखपुर से आई नम्रता श्रीवास्तव जी जो बीजेपी की वरिष्ठ नेता हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सानिध्य में राजनीति कर रही हैं । हमारे सहयोगी सम्पादक स्वप्निल, प्रेम सिह, पत्रकार पराग जी और कई मित्रगण सहयोगी क्षेत्रीय जनता आदि कार्यक्रम मे उपस्थित रहे। रीता बहुगुणा जोशी ने कहा अब समय आ गया है कि भारत में वर्तमान सरकार को कम से कम 50 वर्ष भारत वासी दे तब जा कर भारत विश्व गुरु बन जायेगा। भारतीय केसरिया वाहनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने भी वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए अपने विचारो को श्यक्त किया।


टिप्पणियाँ