लखनऊ, शहर के कैसरबाग में एक हफ्ते का Lucknow fiesta week Disigner week का भव्य आयोजन अमृत शर्मा रैंप कोरियोग्राफर द्वारा किया गया जिसमें मेरे और वर्षा वर्मा जी द्वारा एक साथ मिलकर एक दिव्य कोशिश नाम से सामाजिक सेवा के किए जा रहे कार्यों को सम्मानित किया गया।
सबसे अच्छी बात इस कार्यक्रम की यह थी की भेड़ चाल ना अपना कर मात्र हम दो लोगों को सामाजिक सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया और मंच से हमें अपने कार्यों को बताने का अवसर भी दिया गया लखनऊ में कुकुरमुत्ता की तरह अवार्ड बांटते हैं किस को किस कार्य के लिए अवार्ड दिया जा रहा है यह बताने का कष्ट भी नहीं किया जाता कि किस श्रेष्ठतम कार्य के लिए सम्मानित किया जा रहा है।
किसी भी वास्तविक सच्ची सेवा के लिए संपर्क करें दिव्य सेवा फाउंडेशन के लिए - वर्षा वर्मा 831 819 3805 अध्यक्ष फाउंडर दीपक महाजन - 9450 111 567
हम रैंप कोरियोग्राफर अमृत शर्मा जी का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं क्यों कि सोशल मीडिया के माध्यम से हमारे सामाजिक सेवा के कार्यों को पहचान कर हमें सम्मानित किया और हमें अपने कार्यों के बारे में विस्तार से बताने का अवसर भी प्रदान किया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें