खराब मौसम के चलते कल कक्षा 12 तक के विद्यालय बंद रहेंगे

कानपुर, गुरुवार16 जनवरी 2020
      जनपद में भारी बारिश ,प्रतिकूल मौसम व भीषण ठंड को देखते हुए कल शुक्रवार दिनांक 17 जनवरी को नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी के निर्देशानुसार (सभी बोर्ड के) बंद रहेंगे।


प्रदेश में मौसम खराब होने के चलते  कई जिलों में  विद्यालय बंद करने की घोषणा स्थानीय  प्रशासन द्वारा की गई है 17 जनवरी को इन जिलों में स्कूल रहेंगे बंद 


लखनऊ- अत्यधिक ठंड व तेज़ शीतलहर को देखते हुए जनपद लखनऊ के प्री प्राइमरी से  कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के समस्त विद्यालय दिनांक 17-01-2020 को बंद रखने के आदेश निर्गत किए गए हैं। कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं प्रातः 10:00 से अपराह्न 3:00 बजे के बीच में संचालित की जाएंगी। - जिलाधिकारी लखनऊ।
मुजफ्फरनगर- भीषण सर्दी और बारिश के चलते जिला प्रशासन ने की कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के स्कूलों छुट्टी घोषित कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों की 19 जनवरी तक रहेगी छुट्टी, 20 जनवरी को खुलेंगे स्कूल जिलाधिकारी के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों में भेजें छुट्टी के आदेश।
मुरादाबाद जिलाधिकारी के आदेशानुसार,वर्षा एवं ठंड के दृष्टिगत 17 जनवरी को कक्षा नर्सरी से 8 तक के सभी छात्र-छात्राओं का शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा।
सिद्धार्थनगर- कड़ाके की ठंड और बारिश के चलते कल बंद रहेंगे स्कूल। नर्सरी से  कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के सभी विद्यालय 17 जनवरी को रहेंगे बंद। डीएम दीपक मीणा ने दिया आदेश ।
सम्भल- कड़ाके की ठंड के चलते सम्भल के जिलाधिकारी ने  एक से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित करने के आदेश दिए हैं।
कन्नौज- जिले में लगातार हो रही बारिश और शीतलहर के चलते बढ़ी ठंड, कक्षा 1 से कक्षा 8 तक सभी विद्यालय कल रहेंगे बंद,डीएम के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किए निर्देश।
सुलतानपुर- नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यालय बन्द करने का आदेश, 17 और 18 जनवरी को विद्यालय बन्द करने का आदेश,भीषण ठंड और शीतलहरी के चलते लिया गया निर्णय, बीएसए ने जारी किया आदेश।
सीतापुर- खराब मौसम और शीतलहर के चलते स्कूल बंद करने का आदेशप्री नर्सरी से कक्षा 8 तक सभी स्कूलों में रहेगा 16 व 17 जनवरी को अवकाश परिषदीय विद्यालयों में अध्यापको को उपस्थित रह कर नियमित कार्य करने का आदेश ठंड के चलते जिलाधिकारी ने दिया स्कूल बंद करने का आदेश।
रायबरेली- कड़ाके की ठंड और बारिश के चलते कल बंद रहेंगे स्कूल। नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के सभी विद्यालय 17 जनवरी को रहेंगे बंद। डीएम ने बीएसए को दिया निर्देश।


टिप्पणियाँ