यातायात दुरुस्त करने के लिए साप्ताहिक बैठक हो

कानपुर नगर। शहर के यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए प्रत्येक बुधवार को यातायात की बैठक  शाम 6 बजे आयोजित हो जिसमें नगर आयुक्त , अपर जिलाधिकारी नगर , एसपी ट्रैफिक आरटीओ,रोडवेज,प्राइवेट ट्रांसपोर्टर, आदि की टास्क फोर्स बनायी।


          आरटीओ डग्गामार वाहनों के खिलाफ  प्रतिदिन कठोर कार्यवाही की जाये।2 दिनों में 4 और चौराहों पर  ई चालान कराने की व्यवस्था लागू होगी 26 जनवरी तक और चौराहों पर भी ई चालान कराने की व्यवस्था लागू करायी जाये। सभी चौराहों पर तत्कालीन व्यवस्था लागू कराया जाये जिसकी वजह से जाम लगता है एसपी ट्रैफिक, नगर  निगम फुटपाथ, चौराहे पर अतिक्रमण हटाया जाये।10 चौराहों पर पब्लिक के लिए प्रथम फेस में पब्लिक टॉयलेट , बैठने के लिए कुर्सी,पेयजल व्यवस्था तथा चौराहो के दोनों तरफ डस्ट बिन लगाया जाये जिसे नगर निगम प्रतिदिन सफाई कराये। बिना अनुमति के कोई भी सड़क न खोदी जाये जिन भी विभागों द्वारा सड़क को खोदा जाये उसी सम्बन्धित विभाग को ही सड़क निर्माण  करना होगा ।


         स्मार्ट सिटी योजना के तहत अंडरग्राउंड केबिल डालने की योजना तैयार की जाये।  फुटपाथ पर अतिक्रमण न हो , फुटपाथ के नीचे सड़क किनारे वी सेप की नाली बनाई जाये तथा नालों में बरसात का पानी  निकले  इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाये जाम नालियों को खोला जाये। उक्त निर्देश आज केडीए के सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों को जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने दिये । बैठक में नगर आयुक्त श्री अक्षय त्रिपाठी, ज्वॉइन मजिस्ट्रेट आई 0ए0एस0 श्री साईं तेजा, सदस्य कानपुर समग्र विकास श्री नीरज श्रीवास्तव,  एसपी ट्रैफिक, आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र