सहयोग के लिए प्रशासन से जनता तक एक साथ आए

कानपुर, बुधवार 1 अप्रैल  2020 । कोविड -19 कोरोना वायरस के दृष्टिगत हुए लाक डाउन के कारण जनपद कानपुर नगर में


गरीब परिवारों तथा मजदूरों को लगातार भोजन वितरण किया जा रहा है जिसके क्रम में जनपद कानपुर के शहरी क्षेत्र में आज 69470 लोगो को भोजन वितरण किया गया।


इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों मे तहसील नर्वल 4136 लंच पैकेट, तहसील घाटमपुर में 4400 लांच पैकेट, तहसील  बिल्हौर में 19513 लंच पैकेट वितरण किये गए तथा तहसील सदर के ग्रामीण क्षेत्रों में 2700 लंच पैकेट का वितरण किया गया


प्रशासन द्वारा जनपद में कुल 100219 लोगो को लांच पैकेट वितरण किया।



भाजपा दक्षिण की जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर बर्रा विश्व बैंक कालोनी, ईडब्ल्यूएस कॉलोनी, केपी1 कॉलोनी में अष्टमी का व्रत रखने वाली लगभग 597 महिलाओं को फलाहार के रूप में 100 किलो संतरा और 100 दर्जन केला के पैकेट बनाकर बांटे।


फल पाने वाली  सभी महिलाओं के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी। सभी महिलाओं ने खुश होकर दीर्घायु की कामना के साथ सदा खुश एवं स्वथ्य रहने का आशीर्वाद दिया। इसमे सहयोग करते अरविंद वर्मा ,वंदना गुप्ता, संजय कटियार, राम पूजन आदि रहे।



जिलाध्यक्ष ने राशन की दुकानों में सहायतार्थ पार्टी के दो-दो कार्यकर्ता नियुक्त किए।


जो राशन की दुकानों पर आने वाले अंत्योदय कार्ड, सफेद कार्ड अन्य सभी राशन लेने वाले लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएंगे और उनके हाथों को सेनेटाइज करवाएंगे, जिससे बार-बार अंगूठा लगाने से होने वाले संक्रमण से बचाव हो सके और कोरोना महामारी से बचा जा सके।



मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया विधायक महेश त्रिवेदी की ओर से शुभम त्रिवेदी, शशांक दीक्षित, अंकित शर्मा ने नहर पटरी अंबेडकरनगर, बारादेवी के पीछे कोयला नगर मंडी, परम पुरवा, साईं पुरवा, रत्तू पुरवा, धरी पुरवा आदि स्थानों पर लगभग 728 मोदी लंच पैकेट बांटे गए।


जबकि अज छठवे दिन भी स्वामी मुनीशा आश्रम जी महाराज बड़े हनुमान मंदिर जूही डिपो के आशीर्वाद से मोदी जी द्वारा लॉक डाउन का पालन करते हुए निराला नगर मंडल दक्षिण भाजपा द्वारा उस्मानपुर केशव नगर तुलसी विहार उस्मानपुर रैन बसेरा  गौशाला आंबेडकर नगर साकेतनगर नॉबस्ता बर्रा बायपास निराला नगर 12 देवी जा कर भूखे लोगों को भोजन करवाया गया जिसमें निराला नगर मंडल



अध्यक्ष अखिलेश अवस्थी एव बॉबी पाठक विधायक पुत्र शुभम, डॉ ब्रिज मिश्रा, रोहित तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, डीके त्रिवेदी व पंजाब सिंह संयोजक अरविंद कुशवाहा धर्मेंद्र शुक्ल मयंक कुरील जी बूथ अध्यक्ष संजू करन सविता आदि थे


मोदी रसोई के द्वारा आज जरूरतमन्द लोगों को, महाराजपुर विधानसभा में राकेश तिवारी, प्रबोध मिश्रा, सन्तोष जायसवाल ने 1735, छावनी विधानसभा में पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया, राम बहादुर यादव, हितेश द्विवेदी, महेंद्र चौहान ने 1240, किदवई नगर विधानसभा में शिवराम सिंह, संजय पासवान, मनोज पन्त, ब्रज मिश्रा, प्रमोद शुक्ला ने 946 मोदी लन्च पैकेट  दिए गए।


मदद के लिए आए कनपुरिया सबसे आगे, बनरहे मिशाल 


इस संकट की घड़ी में मानवता को जीवित करते लोग कोरोना के वायरस को निश्चित रूप से हरा देंगे क्योंकि समाज का हर तबका इससे जुड़ चुका है जहां पर राजनीतिक पार्टियां प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाएं इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं भूखों को खाना खिला रही है ताकि कोई भूखा न रहे इसी क्रम में


जय श्री राम कमेटी ने पिछले 6 दिनों से लगातार सहयोग स्वरूप राहगीरों को गरीबों को मजदूरों को जरूरतमंदों को भोजन देकर मानव सेवा की है।



21 दिन के इस लाक डाउन के चलते नौबस्ता क्षेत्र में रहने वाले विकास सिंह, अविरल यादव, ऋषभ भदोरिया, दिलीप गुप्ता, आशु भदौरिया ने राहगीरों एवं गरीबों को खाना खिलाने में खूब बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है


इसी के साथ कच्ची झोपड़ियों में राशन जैसे आटा चावल दाल वगैरह का भी इंतजाम उचित मात्रा में कर रहे हैं


इसी दौरान आज छठवें दिन लगभग 1300 लंच के पैकेट जय श्री राम कमेटी द्वारा गरीबों में बांटे गए और सभी क्षेत्रवासी से अनुरोध किया कि वे अपने घर में रहे शासन प्रशासन की मदद करें।



इसी प्रकार अन्य लोगो द्वारा व्यक्तिगत  रूप से एवं  स्वयं सेवी संगठनो द्वारा  लगभग 26000 हजार लंच पैकेटो का वितरण किया गया।


इसी क्रम मे जीडी कंप्यूटर व ज्ञान देवी शिक्षा समिति के डायरेक्टर पंडित प्रतीक अवस्थी व रतनपुर चौकी इंचार्ज धन सिंह की ओर से कोरोना वायरस के चलते जरूरतमंद मजदूर लोगों के लिए लंच पैकेट व्यवस्था की गई जिसमें सुरक्षा के चलते मुंह में मास्क लगाकर तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 1 मीटर की दूरी बनाकर मजदूरों की बस्ती में जाकर सभी को लंच पैकेट को प्रांशु अवस्थी, श्याम दुबे व महाराज जी के सहयोग से वितरित किया जाए।



इस प्रकार कुल 126214 लंच पैकेट का वितरित किये गए।


टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र