प्रवासी श्रमिक

कोरोना कॉल में के चलते देश में लाॅक डाउन होने के कारण सभी कुछ बंद है जो जहां है वहीं रह रहा है परंतु अन्य राज्यों से आए बड़े-बड़े शहरों में श्रमिक बंधु मजदूर रोज कमाने खाने वाले लोग आखिर कब तक ऐसी स्थितियों में रह सकते हैं?


इसलिए उन सभी श्रमिकों ने अपने अपने गांव जाने का निर्णय लिया और बिना किसी साधन के पैदल ही सैकड़़ो किलोमीटर की यात्रा करने के लिए बाध्य हो गए और वह अपने लक्ष्य के लिए निकल पड़े हालांकि ऐसी स्थित पर लोगों में मानवता जागी। जनता ने समाज के सहयोग से जगह जगह पर भोजन बनाकर प्रवासी दूर से आ रहे पैदल यात्रियों को भोजन पानी आदि देकर मानव सेवा की।


ऐसी स्थिति पर एक श्रमिक की व्यथा पर कुछ पंक्तियां



जिंदा रहे तो फिर से आयेंगे
तुम्हारे शहरों को आबाद करने
वहीं मिलेंगे गगन चुंबी इमारतों के नीचे
प्लास्टिक की तिरपाल से ढकी अपनी झुग्गियों में


चौराहों पर अपने औजारों के साथ
फैक्ट्रियों से निकलते काले धुंए जैसे
होटलों और ढाबों पर खाना बनाते, बर्तनो को धोते
हर गली हर नुक्कड़ पर फेरियों मे
रिक्शा खींचते आटो चलाते मंजिलों तक पहुंचाते


हर कहीं हम मिल जायेंगे
पानी पिलाते गन्ना पेरते
कपड़े धोते प्रेस करते
समोसा तलते पानीपूरी बेचते


ईंट भट्ठों पर
तेजाब से धोते जेवरात
पालिश करते स्टील के बर्तनों को
मुरादाबाद ब्रास के कारखानों से लेकर
फिरोजाबाद की चूड़ियों
पंजाब के खेतों से लेकर लोहामंडी गोबिंद गढ़
चायबगानों से लेकर जहाजरानी तक
मंडियों मे माल ढोते 
हर जगह होंगे हम


बस इस बार
एक बार घर पहुंचा दो
घर पर बूढी मां है बाप है
सुनकर खबर वो परेशान हैं
बाट जोह रहे हैं काका काकी
मत रोको हमे जाने दो
आयेंगे फिर जिंदा रहे तो
नही तो अपनी मिट्टी मे समा जाने दोI


टिप्पणियाँ