कानपुर, रविवार। प्रगति अवोकिग सोसाइटी के तत्वावधान में आज चौबेपुर के बिकरू गांव में शहीद 8 पुलिसकर्मी जवानों को भावभीनी श्रंदाजलि दी गई, सबसे पहले रामादेवी थाने से पैदल मार्च करते हुए चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर समाप्त हुई।
शहीदों की याद करके कैडिल जलाये, 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
संस्था की सचिव कृष्णा शर्मा ने कहा कि सरकार के संरक्षण से ही अपराधियों के हौसले बुलंद होते है, अगर सरकार चाह ले तो अपराधी सलाखों के पीछे होगे। बिना पुलिस की मिली भगत से कोई अपराधी इतना बड़ा साहस का काम नही कर सकता है। राजनीति दलों को भी इस बारे मे गंभीरता से विचार करना चाहिए।
संस्था के अध्यक्ष अमित गुप्ता जनसेवक ने कहा कि पुलिस प्रशासन का बलिदान व्यर्थ नही जायेगा, आज पुलिस प्रशासन ने उसके घर व गाड़ियों को तहस नहस कर दिया है। देश मे बढ़ते अपराधियों को राजनीति संरक्षण नही मिलना चाहिए। अगर राजनीतिक दल संरक्षक न दे तो अपराधियों को अपराध करने से पहले सोचना पड़ेगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कृष्णा शर्मा, अमित गुप्ता, सनी जायसवाल, अमित दुआ, रजनी गुप्ता, बबिता गुप्ता, टिवकल गुप्ता, सविता द्विवेदी, गीता पाल आदि लोग मौजूद रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें