राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए अजीत सक्सेना

कानपुर, मंगलवार। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा में अजीत सक्सेना को राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई।


अजीत सक्सेना ने बताया कि मैं विगत 20 वर्षों से लगातार समाज सेवा और कई समाजसेवी संस्थाओं से जुड़कर सामाजिक कार्य कर रहे हैं कुछ महीने पहले अजीत सक्सेना ने विकलांग नेत्रहीन बुजुर्गों के लिए हनुमान मंदिर पनकी स्थित परिसर में हनुमान रसोई का निर्माण कराया जिसमें उक्त भक्तों को फ्री भोजन की व्यवस्था की जाती है।


समाज सेवा के कार्यों को देखते हैं उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद का मुख्य सलाहकार राजू श्रीवास्तव ने मनोनीत किया और अजीत सक्सेना बताया कि अखिल भारती कायस्थ महासभा ने मेरे ऊपर विश्वास करते हुए जो जिम्मेदारी दी है उसे पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाउंगा। अखिल भारती कायस्थ महासभा संगठन को एक नई गति देने का प्रयास करूंगा। अजीत सक्सेना ने बताया कि कुछ कायस्थ संगठन उत्तर प्रदेश भाजपा में कायस्थ समाज को शामिल न करने पर गलत बयान और टिप्पणी कर रहे हैं।


भाजपा के खिलाफ भड़काने का कार्य जो लोग कर रहे हैं वह कांग्रेस और सपा से जुड़े पदाधिकारी हैं ऐसे लोगों के भड़काने में ना आएं। यह लोग राजनीतिक रोटियां सेकने का प्रयास कर रहे हैं।


सही मायने में भाजपा ने ही कायस्थों का सम्मान रखा है पूरे देश में मुख्यमंत्री राज्यपाल कैबिनेट मिनिस्टर राज मंत्री और संगठन में योग्यता के आधार पर उचित स्थान दिया जो कि आज तक किसी पार्टी ने नहीं दिया हमें उम्मीद है कि अभी भी भाजपा में कई मोर्चे के गठन होगे उसमें उन्हें सम्मान उचित स्थान मिलेगा। सभी कायस्थ समाज के सम्मानित लोगों से अपील करना चाहूंगा कि वे किसी बहकावे में ना आएं और हिंदुत्व कायस्थ एक दूसरे के पूरक हैं। 


                   


टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र