होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों का भौतिक सत्यापन जिलाधिकारी द्वारा

कानपुर, रविवार 6 सितंबर 2020 । होम आइसोलेशन में रह रहे, लोगो का आर0आर0टी0 द्वारा सर्वे किया जा रहा हैै, जिसका भौतिक सत्यापन करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा आज औचक किया गया।


उन्होंने ने शिव कटरा, जगई पुरवा आदि क्षेत्रों में कार्य कर रही आर आर टी टीम द्वारा किए गए सर्वे की, क्रॉस चैकिंग की । जिलाधिकारी द्वारा उन घरों का निरीक्षण किया गया जहाँ टीम पहले जा चुकी थी । जिलाधिकारी द्वारा शिव कटर स्थित होम आइसोलेशन में रह रहे लोगो से जानकारी कि की टीम पहले अपके पास आयी थी कि नही इस सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि टीम अभी आयी थी। उन्होंने पूछा कि आपके पास पल्स अक्सीमीटर, थर्मोमीटर तथा घर में अलग टॉयलेट, अलग रूम है कि नही, इस पर उनके द्वारा बताया गया कि अलग रूम, अलग टॉयलेट, पल्स ऑक्सीमीटर थर्मामीटर है।


आर आर टी टीम द्वारा होम आइसोलेशन एप अपलोड कराया गया है जिसमे सभी जानकारी उपलब्ध करा रहे है।


जिलाधिकारी द्वारा शिव कटरा जगाई पुरवा आदि क्षेत्रों में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगो के परिजनों से बात की । उन्होंने कहा कि पॉजीटिव व्यक्ति 14 दिनों तक घर पर ही रहे कोई समस्या होने पर तत्काल 18001805159 पर सूचना करे। जिलाधिकारी ने कहा अपना ख्याल रखे, जल्द आप स्वस्थ्य हो जायेंगे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र