कानपुर, शनिवार 2 जनवरी 2021 पौष मास कृष्ण पक्ष तृतीया २०७७ प्रमादी नाम संवत्सर। कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार गौड़, सचिव उमेश यादव आदि द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक मुहिम चलाई जा रही है जिसमें आए दिन हो रहे पत्रकारों की निर्मम हत्या के संबंध में अधिकारियों द्वारा त्वरित कारवाई की मांग की गई है।
इस संबंध में आला अधिकारियों को एक ज्ञापन भी दिया गया है यह ज्ञापन अधिकारियों के माध्यम से महामहिम को संबोधित है। जिसमें पत्रकारों की सुरक्षा के लिए त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है साथ ही अपेक्षा की गई है कि पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट त्वरित लागू किया जाए। मृतक पत्रकार आशू यादव के परिजनों को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एक करोड़ की सहायतार्थ राशि देते हुए एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए।
addComments
एक टिप्पणी भेजें