कार्यकर्ता पंचायत चुनाव को विधानसभा चुनाव की तरह ले-विजय बहादुर पाठक

कानपुर, शनिवार 20 फरवरी 2021 माघ मास शुक्ल पक्ष नवमी २०७७ प्रमादी नाम संवत्सर। पंचायत चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए महानगर प्रभारी की उपस्थिति में भाजपा जिला संगठन की बैठक जिलाध्यक्ष डा वीना आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 

उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व महानगर प्रभारी एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि पंचायत चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। 

कार्यकर्ता पंचायत चुनाव में भी विधानसभा चुनाव की तरह ही प्रतिष्ठा व परिश्रम की पराकाष्ठा लगाकर कर लड़ने की तैयारी में आज से ही जुटें।

किदवई नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में भाजपा दक्षिण जिला कार्यसमिति बैठक में श्री पाठक ने कार्यकर्ताओं को त्रिस्तरीय रणनीति बनाकर पंचायत चुनाव में लगने को कहा। उन्होंने हर 15 दिन में जिला, मण्डल, वार्ड, सेक्टर और बूथों की बैठक कर, किये गए कार्यों की समीक्षा करने को कहा।

श्री पाठक ने बिंदुवार सभी विषयों पर चर्चा करते हुए संगठनात्मक कार्यों व आगामी कार्यक्रमों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि यह चुनाव विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल है। चुनावी माहौल शुरू हो गया है। अब हमें अपनी कार्य योजना को सुदृढ़ रखने के बाद कोई कोर कसर नहीं छोड़नी है। श्री पाठक ने प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर किए जाने वाले संभावित कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा की । 

उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की मोदी व योगी सरकार की उपलब्धियों व जनहित के कार्यों ,सरकारी योजनाओं व रचनात्मक कार्यों की जानकारी ,बजट के बारे में भाजपा के वार्ड व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाएं। जिससे ज्यादा से ज्यादा आम लोगों को भी सरकार की नीतियों और योजनाओं का लाभ मिल सके।

श्री पाठक ने प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से निरंतर संपर्क बनाने एवं पार्टी कार्यक्रमों के अलावा क्षेत्रिय स्तर पर रचनात्मक कार्यक्रमों की योजना बनाकर लोगों को भाजपा से जोड़ने को कहा। 

भाजपा संगठन के वरिष्ठ पूर्व पदाधिकारियों से संपर्क कर उनके अनुभव का लाभ उठाने को कहा। जिला महामंत्री शिवराम सिंह ने प्रधानमंत्री को संबोधित बजट पर धन्यवाद प्रस्ताव पढा तथा बैठक का संचालन जिला महामंत्री प्रबोध मिश्रा ने किया।

श्री पाठक ने छावनी मंडल में मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्षों, मण्डल पदाधिकारियों व यशोदा नगर मण्डल में वार्ड की बैठक में वार्ड अध्यक्षों और सचिवों, बूथ अध्यक्षों व प्रभारियों के साथ बैठक कर कार्य योजना पर चर्चा की। 

मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्यक्रम में कानपुर बुंदेलखंड की क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, मोहित पांडेय, कौशल किशोर दीक्षित, रामदेव शुक्ला, विनोद शुक्ला, राधेश्याम पांडे, शिवराम सिंह, राम बहादुर यादव, ज्ञानू मिश्रा, प्रमोद अग्रहरी बॉर्डर, राम लखन रावत, रीता शास्त्री, गणेश शुक्ला अरविंद वर्मा, अर्चना आर्य, राजन चौहान, संजय कटियार, जसविंदर सिंह, नारायण भदोरिया ,वंदना गुप्ता, अर्जुन बेरिया, वीरेंद्र दिवाकर, यज्ञेश गुप्ता, शिवम मिश्रा, अभिनव शुक्ला, राजन सक्सेना आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र