अल्पसंख्यक आयोग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम

  • अल्पसंख्यक आयोग के नव मनोनीत अध्यक्ष अशफ़ाक़ हुसैन और अन्य सदस्यों ने कार्यभार ग्रहण किया
  • राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध -नंदी

लखनऊ, मंगलवार 29जून 2021 (सूवि) अषाढ़ मास कृष्ण पक्ष पंचमी वर्षा ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर।उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, वक़्फ़ एवं हज, राजनैतिक पेंशन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी‘ और राज्य मंत्री मोहसिन रज़ा ने आज समाज कल्याण निदेशालय प्रागनाराण रोड, लखनऊ में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम में भाग लिया।

श्री नंदी ने उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के नव मनोनीत अध्यक्ष अशफाक सैफी, और सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामना दीं। 

उन्होंने कहा कि यह हम सब का परम सौभाग्य है कि जहाँ एक ओर इस देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों में सुरक्षित है तो वही दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की बागडोर कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों में सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि मित्रों, प्रधानमंत्री जी ने देश के सभी वर्गों के विकास और उन्नयन के लिए सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का मंत्र दिया। मुख्यमंत्री के नेतृत्व एवं प्रधानमंत्री के प्रेरणा से प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने अल्पसंख्यकों समुदाय (मुस्लिम, सिख, इसाई, जैन, पारसी, बौद्ध) की बेहतरी के लिए पिछले साढ़े चार वर्षों में कई ऐतिहासिक कदम उठाये।

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग की आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक परिस्थितियों में सुधार लाना और उन्हें बिना किसी भेदभाव के तरक्की के अवसर उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है, चाहे वह अल्पसंख्यक छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करना हो, चाहे रोजगार सृजन हेतु टर्म लोन देना और चाहे प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विकास की परियोजनाएं हों, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बड़े पैमाने पर लाभार्थियों तक योजनाओं की पहुॅच सुनिश्चित की है।

श्री नंदी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों और उनके हितों के संरक्षण की दृष्टि से राज्य अल्पसंख्यक आयोग का बहुत विशेष महत्व है और मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि अशफाक सैफी जी के नेतृत्व में आयोग अपने लक्ष्यों और दायित्वों के निर्वाहन में पूरी तत्परता के साथ सफल होगा।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण के0 रविन्द्र नायक, निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग श्रीमती सी0 इन्दुमति, विशेष सचिव डी0एस0 उपाध्याय, शिवाकान्त द्विवेदी, जे0पी0 सिंह, संयुक्त निदेशक आर0पी0 सिंह, एस0एन0 पाण्डेय, नव मनोनीत अध्यक्ष, उ0प्र0 अल्पसंख्यक आयोग, अशफाक सैफी, नव मनोनीत सदस्य अल्पसंख्यक आयोग, हैदर अब्बास चाॅद, सरदार परविंदर सिंह, सुरेश चन्द्र जैन, नवेन्दु सिंह इजिकेल, सम्मान अफरोज खान, बक्सीस अहमद वारसी, सुश्री रूमाना सिद्दीकी, सुश्री अनीता जैन आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किये बाबा विश्वनाथ के दर्शन सभी के कल्याण के लिए की पूजा-अर्चना
चित्र
मुकुल सिंघल बने उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के नए चेयरमैन
चित्र
चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षकगणों ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर दिए दिशा-निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर और प्रभावी कार्यवाही करें, भष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर उन्हें बर्खास्त किया जाये - मुख्यमंत्री
चित्र