कानपुर में नगर निगम द्वारा प्रेक्षागृह निर्माण पर कलाकारों में उत्साह

कानपुर, शनिवार 19जून 2021 ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष नवमी ग्रीष्म ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। जनपद में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा लोक कलाओं के प्रोत्साहन एवं मंचन आदि के लिए सस्ता और सुविधाजनक सरकारी प्रेक्षागृह बहुुप्रतीक्षित था। 
कलाकारों द्वारा बरसो से की जा रही इस मांग को कानपुर महापौर प्रमिला पांडे ने अपने संज्ञान में लिया और नगर निगम प्रांगण में सभागार का निर्माण महापौर के निर्देश एवम् संरक्षण में प्रारंभ हो गया। इस पर कानपुर रंगकर्म से जुड़े कलाकारों में खासा उत्साह है।
कानपुर में नाटकों के प्रदर्शन होने में सबसे बड़ी कठिनाई, अत्यधिक महंगे प्रेक्षागृह का होना हैै जिसके कारण कानपुर में नाटक व सांस्कृतिक गतिविधियां अपना स्थान नहीं बना सकी जबकि लखनऊ में सरकारी कई सभागार है जिसके चलते भारत की विभिन्नन सांस्कृति विधाओ के प्रदर्शन को बल मिला है। 

निर्माणाधीन सभागार की सूचना मिलते ही कई सांस्कृतिक संगठनों ने अपने सभी सम्मानित वरिष्ठ और कनिष्ठ रंगकर्मियों से मन्त्रणा करके साभागार में आंशिक सहायक सुविधा जैसे प्रसाधन कक्ष (ग्रीन रूम) एवं संगीत और प्रकाश संचालन कक्ष (लाइट एन्ड साउंड ऑपरेटिंग रूम) और स्थायी लाईटें लगवाने आदि के प्रस्ताव को कानपुर के जनप्रतिनिधियों को सौंपा। 

इसी क्रम में भाजपा नेता गौरव तिवारी के सहयोग से जितेंद्र सिंह राजन व प्रवीण अरोरा ने महापौर को इस संबंध में ज्ञापन भी दिया। महापौर ने रंग कर्मियों को आश्वस्त किया कि वह इस प्रस्ताव को कार्यकारिणी में रखकर निस्तारण कराने का प्रयास करेंगी और शहर को एक सरकारी प्रेक्षागृह दिलाएगी।  

90 के दशक में कानपुर रंगमंच से जुड़े वरिष्ठ रंगकर्मी एवं अभिनेता श्री प्रकाश बाजपेयी (लखनऊ) ने इस अवसर पर सभी रंगकर्मी भाइयों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है तथा कानपुर रंगमंच परिवार को तत्परता से, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रेक्षागृह के निर्माण हेतु किया गया प्रयास, सराहनीय बताया है।

पृथ्वी रंगमंच के मोहित बरुआ ने महापौर का आभार व्यक्त करते हुए कहा, कानपुर में सरकारी प्रेक्षागृह बन जाने से रंगमंच और इस विधा से जुड़े सभी कलाकारों को कला के प्रदर्शन की सुलभता प्राप्त होगी।

जर्नलिस्ट सेवा परिषद के चेयरमैन संजय कुमार मिश्र ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इससे समाज में सांस्कृतिक वातावरण जीवंत होगा और प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन भी। 

टिप्पणियाँ
Popular posts
जन्मोत्सव श्रीरामलला के गर्भगृह मंदिर में होगा
चित्र
खेल मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव ने इकाना स्टेडियम में आईपीएल की तैयारियों का लिया जायजा
चित्र
जनपद उन्नाव में अजनैन-मोहान रोड पर लखनऊ-कानपुर रेल सेक्शन के रेल संपार संख्या-23 पर 2 लेन आर0ओ0बी0 के निर्माण हेतु 41 करोड़ 67 लाख 30 हजार रुपए स्वीकृत
चित्र
जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज नगर निगम लखनऊ के विभिन्न वार्ड/क्षेत्रों का किया निरीक्षण
चित्र
परिवहन मंत्री ने कोहरे के दृष्टिगत सुरक्षित यात्रा हेतु निगम के अधिकारियों को दिये निर्देश
चित्र