ग्राम मनीपुरवा की श्रीमती राजरानी पत्नी किशन पाल से वार्ता करी गई उनके द्वारा बताया गया कि बुखार की दवाई ली है तथा वह स्वस्थ हो रही हैं।
इसी प्रकार एक अन्य रोगी श्रीमती रजनी पत्नी कपिल से वार्ता की गई जिनकी जांच कराए जाने हेतु एमओआईसी, बिधनू को दिए गए। निरीक्षण के दौरान तालाब में सीधे जा रहे गंदे पानी वाले घरों को नोटिस दिये जाने के निर्देश दिए गए। ग्राम के मार्ग के किनारे कहीं कहीं घूरे के ढेर इकट्ठे हो गए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए के की इन ढेरों को गड्ढे खुदवाकर डंप करवा दिए जाएं। प्राथमिक विद्यालय मनी पुरवा में घास को कटवाया गया है किंतु कतिपय स्थानों पर पानी भरा हुआ था जिसको हटवाने तथा समतलीकरण कराने के निर्देश दिए गए और अनिवार्य रूप से दवाइयों का छिड़काव किया जाता रहे।
सभी सचिव अपने ग्रामों में नियमित सफाई और दवाई का छिड़काव करवाएं तथा पृथक से साफ सफाई का रजिस्टर बना लें जिसमें नियमित अंकन किया जाए।
मेहरबान सिंह का पुरवा से आगे की ओर ग्राम पतेहुरी का रोड जहां पर अंडरपास बन रहा है की रोड बहुत ज्यादा खस्ताहाल है, उसकी मरम्मत कराने की कार्यवाही प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग करें।
addComments
एक टिप्पणी भेजें