सभी सचिव अपने ग्रामों में नियमित सफाई और दवाई का छिड़काव करवाएं

कानपुर, रविवार 12सितम्बर 2021 (सूवि) भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष षष्ठी वर्षा ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर।
  डॉक्टर महेंद्र कुमार मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर के द्वारा विकास खंड विधनू की ग्राम पंचायत फतेहुरी में पाए गए डेंगू धनात्मक रोगियों से जाकर मुलाकात की गई। 

ग्राम मनीपुरवा की श्रीमती राजरानी पत्नी किशन पाल से वार्ता करी गई उनके द्वारा बताया गया कि बुखार की दवाई ली है तथा वह स्वस्थ हो रही हैं। 

इसी प्रकार एक अन्य रोगी श्रीमती रजनी पत्नी कपिल से वार्ता की गई जिनकी जांच कराए जाने हेतु एमओआईसी, बिधनू को दिए गए। निरीक्षण के दौरान तालाब में सीधे जा रहे गंदे पानी वाले घरों को नोटिस दिये जाने के निर्देश दिए गए। ग्राम के मार्ग के किनारे कहीं कहीं घूरे के ढेर इकट्ठे हो गए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए के की इन ढेरों को गड्ढे खुदवाकर डंप करवा दिए जाएं। प्राथमिक विद्यालय मनी पुरवा में घास को कटवाया गया है किंतु कतिपय स्थानों पर पानी भरा हुआ था जिसको हटवाने तथा समतलीकरण कराने के निर्देश दिए गए और अनिवार्य रूप से दवाइयों का छिड़काव किया जाता रहे।

प्रधान एवं सचिव द्वारा बताया गया कि दवाई का छिड़काव यहां नियमित्त किया जा रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी को अपने स्तर से सभी ग्राम पंचायतों में सफाई का रजिस्टर बनवाया जाए जिसमें यह अंकित रहे कि कितनी लंबी नाली को साफ किया जा रहा है, कब सफाई की गई और उसमें प्रति सप्ताह टर्मिफोस दवाई का छिड़काव कब कब किया जा रहा है। यह भी निर्देश दिए गए कि ग्राम के बीच में स्थित तालाबों में गंबूचिया मछली को डाला जाए। 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरीक्षन किए जा रहे घरों में इस आशय की जानकारी गेट पर उल्लिखित की जाए कि उनके द्वारा कब और किस टीम ने निरीक्षण किया था एमओआईसी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कानपुर नगर यह सुनिश्चित कराएं। ग्राम में दवाई का छिड़काव होने व साफ सफाई के संबंध ग्रामीणों द्वारा संतुष्टि दी गई। 

सभी सचिव अपने ग्रामों में नियमित सफाई और दवाई का छिड़काव करवाएं तथा पृथक से साफ सफाई का रजिस्टर बना लें जिसमें नियमित अंकन किया जाए।

मेहरबान सिंह का पुरवा से आगे की ओर ग्राम पतेहुरी का रोड जहां पर अंडरपास बन रहा है की रोड बहुत ज्यादा खस्ताहाल है, उसकी मरम्मत कराने की कार्यवाही प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग करें।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र