उर्वरकों की उपलब्धता और वितरण संबंधी समस्या के लिए फोन करें-जिलाधिकारी

कानपुर, रविवार 17अक्टूबर 2021 (सूवि) आश्विन मास शुक्ल पक्ष द्वादशी शरद ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। जनपद कानपुर नगर में किसानो की आवश्यकता के दृष्टिगत विभिन्न गोदामों में उर्वरकों की उपलब्धता तथा समयबद्व रूप से उसका वितरण सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा अपर जिलाधिकारी (ना0आ0), कानपुर नगर की अध्यक्षता में उप निदेशक ,कृषि कानपुर, जिला कृषि अधिकारी कानपुर, सहायक निबन्धक, सहकारी समितिंयां कानपुर एंव क्षेत्रीय प्रबन्धक पीसीएफ, कानपुर नगर की एक समिति गठित की गयी है।

जिसके क्रम में आज अपर जिलाधिकारी (ना0आ0), उप जिलाधिकारी बिल्हौर के साथ तहसील बिल्हौर के अन्तर्गत सहकारी उर्वरक बिक्री केन्द्रो का निरीक्षण किया तथा उप निदेशक कृषि के द्वारा विकास खण्ड बिल्हौर, ककवन में स्थित समितियों तथा उप जिलाधिकारी नर्वल द्वारा नर्वल क्षेत्र के चार समितियाॅं तथा उप जिलाधिकारी घाटमपुर द्वारा अपने क्षेत्र की तीन समितियों का सघन निरीक्षण/पर्यवेक्षण किया गया। निरीक्षण में किसी भी केन्द्र पर उर्वरक की कोई समस्या नही पायी गयी।

सहायक आयुक्त एंव सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा पी0सी0एफ0 गोदाम पनकी में उपस्थित रहकर उर्वरको का प्रेषण सुचारू रूप से करवाया गया। वर्तमान में जनपद की साधन सहकारी समितियों हेतु गोदाम में डी0ए0पी0 लगभग 730 मैट्रिक टन एंव एन0पी0के0 1670 मैट्रिक टन उपलब्ध है। इसी तरह निजी क्षेत्र के बिक्री केन्द्रो व गोदाम में कुल उपलब्ध डी0ए0पी0 8910 एंव एन0पी0के0 1805 मैट्रिक टन उपलब्ध है। जनपद में एक रैक डी0ए0पी0 मात्रा (लगभग 2600 मैट्रिक टन) आज प्राप्त हो जायेगी तथा एक रैक क्रभको एन0पी0के0 (मात्रा लगभग 3700 मैट्रिक टन) दिंनाक 19-10-2021 को एंव एक रैक यूरिया भी (मात्रा लगभग 2600 मैट्रिक टन) दिंनाक 20-10-2021 को प्राप्त हो जायेगी।

जनपद में उर्वरको की कोई कमी नही है तथा किसानो को उर्वरक वितरण सुचारू रूप से कराये जाने हेतु

  • जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 मो0न0-9696696247,
  • सहायक आयुक्त एंव सहायक निबन्धक सहकारिता मो0न0-9452080204
  • जिला कृषि अधिकारी मो0न0-9451404548) एंव 
  • उप निदेशक कृषि मो0न0-9598755840 
से उर्वरक सम्बन्धी किसी तरह की समस्या आने पर कृषक सम्पर्क कर अपनी समस्याओ का त्वरित निदान करा सकते है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र