जिलाविद्यालय निरीक्षक के नदारत होने पर शिक्षकों में आक्रोश

समस्या समाधान दिवस पर जिलाविद्यालय निरीक्षक नदारत, शिक्षकों में आक्रोश।

कानपुर, मंगलवार 05अक्टूबर 2021 आश्विन मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी शरद ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(पाण्डेय गुट) के समस्या समाधान दिवस पर सैकड़ों शिक्षकों ने संगठन के फोरम पर अपनी समस्याओं को रखा।

जिलामहामंत्री राहुल कुमार मिश्रा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रमुख समस्याओं के विषय में जानकारी देते हुए अवगत कराया

  • वित्तविहीन शिक्षिका उमा चौरसिया समेत दर्जनों शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने मूल्यांकन पारिश्रमिक का भुगतान अब तक न होने की समस्या से अवगत करवाया।
  • स्व. शरद त्रिपाठी सहायक अधयापक आर.के.मिशन.स्कूल के आश्रित अभी तक पेंशन, फण्ड व मृतक आश्रितनियुक्ति के लिए भटक रहे है।
  • सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती अनिता तिवारी बी.एन. एस. डी. इंटर कॉलेज ढाई वर्ष से एन. पी.एस. के अंतिम भुगतान के लिए जिलाविद्यालय निरीक्षक कार्यालय के चक्कर लगा रही है।
  • महानगर के सभी विद्यालयों से आये 1 अप्रैल 2005 के पश्चात नियुक्त शिक्षकों/शिक्षिकाओं का एन. पी.एस.कटौती का प्रदर्शन न होना प्रमुख समस्या बताया गया।

उक्त समस्याओं के अतिरिक्त विद्यालयों में पद्दोन्नति न किया जाना, अवशेषों के भुगतान की प्रक्रिया का न होना जैसे समस्याओं को मुख्य वक्ता प्रदेश संयोजक शैलेन्द्र द्विवेदी ने अपने संबोधन में रखा। जिलाविद्यालय निरीक्षक प्रथम के स्थान पर जिलाविद्यालय निरीक्षक द्वितीय मुन्नीलाल ने शिक्षकों/शिक्षिकाओं की समस्याओं को सुना। संगठन प्रमुख श्रीकांत द्विवेदी व वरिष्ठ शिक्षक नेता एवम संरक्षक रमाशंकर तिवारी ने कहा कि यदि समस्याओं का समाधान इस सप्ताह में नही हुआ तो आगामी 12 अक्टूबर से धरना/प्रदर्शन का कार्यक्रम निरंतर आयोजित किया जाएगा।

संगठन के बृजभूषण मिश्रा, अवधेश कटियार, सुनीत वर्मा, रमेश चंद्र पाण्डेय, गोपाल शरण सिंह सेंगर, जे.के.निषाद, शेखर चौधरी, वीरेंद्र यादव, राकेश भारद्वाज एवम राहुल कुमार मिश्रा ने संबोधित किया।

समाधान दिवस के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री अनुराग पांडेय, अजय मिश्रा, प्रदीप गुप्ता, सोहन लाल, अनुराग कटियार, बंशीधर, गगनदीप सिंह, ज्ञानेंद्र गुप्ता, श्रीओम तिवारी, शैलेन्द्र अवस्थी, प्रेमचन्द्र त्रिपाठी, डॉ प्रकाश मिश्रा, राम पाल साहू, कृपाशंकर पांडेय, गौरव अग्रवाल, शशांक शुक्ला, प्रतीक कुमार, अभिषेक मिश्रा, शिवशंकर लाल, संदीप सक्सेना, रणविजय सिंह, विवेक मिश्रा, सुरेश पांडेय, शिखा वर्मा, कुसुम श्रीवास्तव, नीलिमा सिंह, फारिया जुबैर, सुमन त्रिपाठी, रीता मिश्रा, समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किये बाबा विश्वनाथ के दर्शन सभी के कल्याण के लिए की पूजा-अर्चना
चित्र
मुकुल सिंघल बने उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के नए चेयरमैन
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर और प्रभावी कार्यवाही करें, भष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर उन्हें बर्खास्त किया जाये - मुख्यमंत्री
चित्र
चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षकगणों ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर दिए दिशा-निर्देश
चित्र