चौधरी उदयभान सिंह ने मैरिज हाल की आधारशिला रखी

  • मैरिज लॉन के तैयार हो जाने से गरीब वर्ग की कन्याओं के विवाह समारोह में सुगमता होगी
  • श्याम कुमारी स्मृति सेवा समिति द्वारा किया जा रहा यह कार्य अत्यंत पुण्य का कार्य- राज्यमंत्री

लखनऊ, रविवार 17अक्टूबर 2021 (सूवि) आश्विन मास शुक्ल पक्ष द्वादशी शरद ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने आज यहां मलिहाबाद में श्याम कुमारी स्मृति सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित मैरिज लान का शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए और मैरिज हाल की आधारशिला रखी।

इस अवसर पर उन्होंने आम जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि इस मैरिज लॉन के तैयार हो जाने से गरीब वर्ग की कन्याओं के विवाह समारोह में सुगमता होगी। गरीब परिवार आसानी से अपनी कन्या का विवाह इस मैरिज लॉन में कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि श्याम कुमारी स्मृति सेवा समिति द्वारा किया जा रहा यह कार्य अत्यंत पुण्य का कार्य है। 

इस कार्यक्रम मे समिति के अध्यक्ष एवं प्रबंधक भरत प्रसाद सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र