तीन दिवसीय सौर एवं ई-वाहनों की लखनऊ में लगी प्रदर्शनी

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लखनऊ के इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) भवन में सोलर पावर व ईदृव्हीकल पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया

लखनऊ, रविवार 27मार्च 2022 (सूवि) चैत्र मास कृष्ण पक्ष दशमी बसंत ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश सरकार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने रविवार को तीन दिवसीय सौर एवं ई-वाहन एक्सपो का अवलोकन किया, जिसमें देश भर की कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। 
गोमती नगर स्थित आईआईए भवन में आयोजित हो रहे कार्यक्रम का आयोजन इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ने किया है। प्रदर्शनी में दर्शकों के लिए सौर उत्पादों और उससे जुड़ी नवीनतम तकनीकों के अलावा टोयोटा, टाटा और एमजी की इलेक्ट्रिक कारें मुख्य आकर्षण हैं।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की मंशा है कि भविष्य में ई-व्हीकल को प्रमोट किया जाए, क्योंकि जिस तरह से भारत की निर्भरता कच्चे तेल के ऊपर है और कच्चे तेल के मूल्य की बढ़ोतरी जिस तरह से होती रहती है, इसमें भारत सरकार का विदेशी मुद्रा भंडार (फारेक्स रिजर्व) कम होता है और देश में महंगाई बढ़ती है, और भी समस्याएं आती हैं
तो उसको कम करने के लिए ई-व्हीकल को प्रमोट करने की जरूरत है। इंडिया सोलर और ई-व्हीकल एक्सपो में युवाओं के लिए बहुत कुछ है।  “सौर एवं ई-वाहन एक्सपो के आयोजन में आईआईए के प्रयासों से न केवल राज्य सरकार की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी, बल्कि पर्यावरण की रक्षा करने में भी मदद मिलेगी।”

आइआइए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, इंडिया सोलर व ई-व्हीकल एक्सपो के चेयरमैन तारिक हसन नकवी और एक्सपो के चेयरमैन अवधेश अग्रवाल ने बताया कि देश में बिजली से चलने वाले वाहनों की जरूरत है। एक्सपो में सोलर प्रोडक्ट और ई-व्हीकल बनाने वाली देश की सभी नामी कंपनियों के स्टाल लगे हैं। पेट्रोल व डीजल से बहुत ज्यादा प्रदूषण होता है और फैक्ट्रियों में भी जो हम लोग डीजल पेट्रोल खर्च करते हैं, बिजली का इस्तेमाल करते हैं, उन सब के विकल्प के रूप में सोलर का हम लोग किस तरह से इस्तेमाल कर सकें, उसके बारे में पूरी जानकारी इस एक्सपो में दी जाएगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र