कानपुर, शनिवार 28मई 2022 (सूवि) जेष्ठ मास कृष्ण पक्ष त्रयोदशी ग्रीष्म ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर डॉ0 महेन्द्र कुमार द्वारा आज विकास खंड चौबेपुर तथा ग्राम पंचायत कुर्मी खेड़ा का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के अंतराल में विकास खंड चौबेपुर में उसकी बाउंड्री वाल के किनारे अत्यधिक कूड़ा पड़ा हुआ था जिसकी सफाई कराए जाने की आवश्यकता है।
विकास खंड प्रांगण में कार्यालय भवन एवं आवास जीर्ण क्षीण स्थिति में है जिसके संबंध में इन भवनों को सही कराया जाए। विकास खंड परिसर में खाली पड़े कच्चे स्थान पर पार्क को विकसित करने के निर्देश दिए गए।
ग्राम पंचायत कुर्मी खेड़ा एवं उसके मजरे हृदयपुर का निरीक्षण किया गया। हृदयपुर में शौचालयों का निरक्षण किया गया। जिन शौचालयों में कमियां हैं, उन्हें दूर कराएं। ग्राम पंचायत सचिवालय कुर्मी खेड़ा में बनाया जा रहा है किंतु हृदयपुर में मुख्य मार्ग पर सचिवालय भवन बना हुआ है। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए गए कि ग्राम पंचायत कुर्मीखेड़ा का सचिवालय ग्राम हृदयपुर में कल तक अधिष्ठापित हो जाए और इस संबंध में ग्राम प्रधान को नोटिस निर्गत करें तथा ग्राम पंचायत सचिव को शासकीय कार्य में लापरवाही करने के लिए प्रथक से प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की जाए।दे
ग्राम के भ्रमण के समय उपस्थित ग्रामीणों द्वारा 1 वर्ष पूर्व वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन किया गया है किंतु उनको पेंशन का लाभ अभी तक नहीं मिला है बताया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी को दूरभाष पर निर्देशित किया गया कि इन सभी आवेदकों के प्रार्थना पत्रों की स्थित के विषय में सायंकाल तक अवगत कराएं तथा आवेदकों को लाभान्वित ना कराने के संबंध में किस स्तर पर शिथिलता की गई है का नाम एवं पदनाम बताएं ताकि संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जा सके।ग्राम में लगभग 7 छोटे छोटे तालाब हैं जिन के चारों ओर गंदगी व्याप्त है निर्देश दिए गए कि इन तालाबों की सफाई करा कर के इनके जीर्णोद्धार किए जाने की कार्यवाही कराई जाए।
addComments
एक टिप्पणी भेजें