आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण पाठशाला

रायबरेली, बुधवार 24अगस्त 2022 (सूवि) भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, वर्षा ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आज लगेगी पोषण पाठशाला जन समुदाय एवं लाभार्थियों को विभागीय स्तर पर दी जाने वाली सेवाओं, कुपोषण प्रबंधन समेत मुख्य थीम ”सही समय में ऊपरी आहार की शुरुआत” विषय पर जागरुकता के लिये

पोषण पाठशाला का आयोजन बृहस्पतिवार (25 अगस्त) को प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच एन0आई0सी0 में वेब कास्टिंग के माध्यम से वीडियो कान्फ्रेसिंग से किया जायेगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पोषण पाठशाला में विभागीय अधिकारियों सहित विषय के विशेषज्ञों के माध्यम से स्तनपान के महत्व समेत उचित समय पर ऊपरी आहार पर विस्तारपूर्वक चर्चा होगी। 

पोषण पाठशाला कार्यक्रम के दौरान पूछे गये प्रश्नों का उत्तर विषयों के विशेषज्ञों द्वारा दिया जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि विभागीय स्तर से तैयारी करने के लिए सभी क्षेत्रीय मुख्य सेविकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मिनी कार्यकर्ता को भी वेब लिंक https://webcast.gov.in/up/icds से जुड़ने का निर्देश दे दिया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विभाग से मिले स्मार्टफोन के माध्यम से कार्यक्रम से जुडे़गे। इसके साथ ही केन्द्रों पर पंजीकृत गर्भवती महिलाएं एवं धात्री महिलाएं एवं उनके परिवार के सदस्य भी इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र