जनपद कानपुर नगर में आधार अपडेशन के लिए 227 आधार केंद्र स्थापित

  • आधार अपडेशन के माध्यम से कोई भी व्यक्ति जिनका आधार में पता, नाम, मोबाइल नंबर, फोटोग्राप्स, बायोमैट्रिक आदि अपडेशन करना हो वे व्यक्ति अपडेशन करा सकते है। 
  • विशेष कैंप विकास भवन, जिलाधिकारी कार्यालय, नगर निगम कार्यालय मोतीझील, जिलासहकारी बैंक प्रधान कार्यालय सी०जी०एच०एस० कार्यालय, रतनलाल नगर एवं केस्को ऑफिस, किदवई नगर में आयोजन किया जा रहा है।
  • आधार सेंटर में आधार अपडेशन के लिए किसी भी व्यक्ति को निर्धारित शुल्क 50 रूपये देने होंगे। स्वयं से आधार अपडेशन ऑनलाइन https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ से(Pol) एवं पहचान (PoA) का वैध प्रमाण अपलोड कर आधार अपडेट कर सकते है, जिसके लिए निर्धारित शुल्क 25 रुपये देने होंगे।

कानपुर, सोमवार 03अक्टूबर 2022 (सूवि) आश्विन मास शुक्ल पक्ष अष्टमी, शरद ऋतु (शारदीय नवरात्र) २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। जनपद निवासियों को सलाह दी जाती है की अगर आपका आधार बने हुए 10 साल या उससे अधिक हो गए है तो अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर आधार अपडेट या ऑनलाइन SSUP के माध्यम से अपडेट जरुर कराये।

आज कलेक्ट्रेट सभागार में आधार अपडेट कराने के संबंध में जिलाधिकारी विशाख जी० की अध्यक्षता में जनपद कानपुर नगर की आधार समिति की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त संबंधित अधिकारी आधार अपडेशन कार्य के लिए अपने संबंधित अधनिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर आधार अपडेशन के कार्य में सहयोग प्रदान करेंं। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त कॉमन सर्विस सेंटर के प्रतिनिधियों के साथ समस्त संबंधित अधिकारी बैठक करते हुए आधार अपडेशन का कार्य पूर्ण कराने के लिए लगातार उनकी मनेटरिंग करने के निर्देश दिए।

बैठक में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि आधार की एक विशेषता है कि आप इसे आसानी से अपडेट करा सकते हैं विशेष तौर पर अपना पता और मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखे। इस सन्दर्भ में निवासियों को सलाह दी जाती है की अगर आपका आधार बने हुए 10 साल या उससे अधिक हो गए है तो अपना आधार अपडेट जरूर कराये। आधार अपडेट के लिए अपने पते (Pol)एवं पहचान (POA) का वैध प्रमाण लेकर अपने निकटतम आधार केंद्र आए और अपना आधार अपडेट कराये, इसके लिए निर्धारित शुल्क 50 रूपये हुए है। श्री सिंह ने बताया कि आप अपना आधार दो प्रकार से अपडेट करा सकते है:

  1. ऑनलाइन https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ से आप पते (Pol) एवं पहचान (PoA) का वैध प्रमाण अपलोड कर सकते है, जिसके लिए निर्धारित शुल्क 25 रुपये है।
  2. अपने निकटतम आधार केंद्र पर जाकर आप अपने आधार में अपडेट करा सकते है, जिसके लिए शुल्क 50 रूपये है अपने निकटतम आधार केंद्र का पता ज्ञात करने के लिए https:// appointments.uidai.gov.in bookappointment.aspx पर लॉग इन करें। अथवा आप आधार भुवन पोर्टल https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar के माध्यम से भी अपने निकटतम आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

उन्होंने बताया कि जनपद कानपुर जिले में आधार नामांकन और अपडेट करने हेतु लगभग 227 आधार नामांकन और अपडेट मशीने कार्यरत हैं। इन आधार नामांकन और अपडेट मशीनों द्वारा पिछले एक महीने के अंदर लगभग 25 हजार नए आधार नामांकन और लगभग 54 हजार आधार अपडेट किए हैं। उन्होंने बताया लोग किसी भी प्रकार की आधार अपडेशन की शिकायत हमारी हेल्प लाइन नंबर-1947 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

बैठक में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के अधिकारी अमित सिंह, उप निदेशक एवं सौरभ श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त नगर निगम सूर्यकान्त त्रिपाठी, एलडीएम, उप जिलाधिकारी राजेश कुमार, लीड बैंक मनेजर, समस्त तहसीलदार आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र