कानपुर, मंगलवार 11अक्टूबर 2022 (सूवि) कार्तिक मास कृष्ण पक्ष द्वितीया , शरद ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। जिलाधिकारी विशाख जी0 ने आज गंगा बैराज स्थित सिंचाई विभाग के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारी से बैराज में पानी की स्थिति के विषय में जानकारी ली तो उपस्थित अधिशासी अभियन्ता सिंचाई द्वारा अवगत कराया कि वर्तमान में जलस्तर डाउन स्ट्रीम 112.19 मी है एवं गंगा बैराज से डिस्चार्ज 103598 क्यू सेक् है, जो कि सामान्य है। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सिंचाई विभाग के अधिकारीगण को जलस्तर/डिस्चार्ज पर लगातार निगरानी रखने हेतु निर्देश दिए गए।
addComments
एक टिप्पणी भेजें