राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर यूपी बना रहे हैं उप मुख्यमंत्री

  1. गरीब परिवारों के सामने कोई संकट न खड़ा हो, इसलिए पीएम ने एक साल लगातार और फ्री राशन बढ़ाने का कार्य किया है
  2. इस समय देश में 82 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिल रहा है, जिसमें 14.30 करोड़ लोग उत्तर प्रदेश के हैं-केशव प्रसाद मौर्य
  3. आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं के जीवन में खुशहाली आई है

लखनऊ, शुक्रवार 30दिसम्बर 2022 (सूवि) पौष मास शुक्ल पक्ष सत्तमी, शिशिर ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित स्वयं सहायता समूह ग्राम्य संगठनों एवं संकुल स्तरीय संघ को परिक्रमा निधि तथा सामुदायिक निवेश निधि के वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आजीविका मिशन के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर यूपी बना रही हैं।

मिशन से जुड़ी महिलाएं आत्मनिर्भर परिवार बनाने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीब कल्याण के कार्य प्राथमिकता में रखे गये हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि पहले महिलाएं समूह में जुड़ना नहीं जाना चाहती थी, परंतु अब जहां भी मैं जाता हूं जिस भी गांव में मैं जाता हूं वहां महिलाओं में समूह से जुड़ने के लिए होड़ लगी है। वर्तमान में सात लाख समूह है और हम दस लाख समूह और बनाने जा रहे हैं। उन्होंने समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब मिलकर के इतना बड़ा जो कार्य कर रही हैं, उससे आप की कमाई निश्चित रूप से बढ़ी है। बुंदेलखंड में दूध का काम करने वाले समूहों की आय करोड़ों में हो गई है। वाराणसी के कॉलेजों में दीदी कैफे का जो काम शुरू हुआ है, उसके लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी और संबंधित अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पहले काशी में 15 से 20 हजार लोग आते थे, लेकिन अब एक लाख से अधिक लोग और आ रहे हैं। इसका मतलब है कि काशी भी बदली है और खरीदारों की संख्या भी बढ़ रही है।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पिछले महीने प्रधानमंत्री से मिला था, मैंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में 26 लाख आवास दिए गए हैं परंतु अभी और भी लोग आवास मांग रहे हैं, उन्होंने तुरंत लगभग नौ लाख आवास और स्वीकृत करने का कार्य किया। गरीब परिवार के सामने कोई संकट न खड़ा हो, एक साल लगातार और फ्री राशन बढ़ाने का कार्य किया है। इस समय देश में 82 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिल रहा है, जिसमें 14.30 करोड़ लोग उत्तर प्रदेश के हैं। अगर आप सब की कोई समस्या है तो उसका समाधान अवश्य होगा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं लोगों को अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि आपकी जो भी समस्या हो आप मुझे बता सकती हैं। यदि मैंने आपको दीदी कहा है तो आप याद रखियेगा कि आपका भाई सरकार में है। कोई समस्या है तो हम उसका समाधान करेंगे । प्रधानमंत्री ने जैसे सबका साथ सबका विकास का नारा दिया है वैसे ही उन्होंने स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत का भी नारा दिया है। उपमुख्यमंत्री ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि अब जहां पर भी चौपाल आयोजित होगा, वहां पूरे गांव की स्वच्छता का अभियान चलाएंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान भी किया कि जिसको भी गरीब कल्याण के किसी योजना का लाभ मिला है वह प्रधानमंत्री जी को पत्र भेजकर यह बताएंगे कि उन्हें उस योजना का लाभ मिला है। उन्होंने 10 लाख और स्वयं सहायता समूह बनाने तथा समूह से जुड़ने से वंचित रह गयी महिलाओं को तत्काल समूह से जोड़ने पर बल दिया। साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही अनेकों कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं उनको जन-मानस से हो रहे लाभ के बारे में बताया गया।

 उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आनलाईन 98776 समूहों के खाते में 550.96 करोड़ की धनराशि निर्गत की। उन्होंने जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में समूह से जुड़कर उत्कृष्ट उत्पादों के स्टॉल का अवलोकन कर उनके उत्पादों व लाभ के बारे में जानकारी ली। कार्यक्रम में करसड़ा की गायत्री देवी एवं पचरांव की सुमन देवी द्वारा अपने सफलता की कहानी उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं अनेकों समूह की महिलाओं के बीच साझा की। कार्यक्रम में जनपद वाराणसी के 16, चन्दौली के 05, गाजीपुर के 05 एवं जौनपुर के 06 समूहों को प्रतिकात्मक रूप में डेमो चेक तथा जनपद वाराणसी के समूह से जुड़कर उत्कृष्ट कार्य करने वाली 10 स्वयं सहायता समूह सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र