सांसद पचौरी की पहल पर कानपुर में शुरू हुआ पायलट प्रोजेक्ट "वार्ड मित्र योजना"

  1. घर घर तक पहुंचेगी जनहित में सभी सरकारी योजनाएँ : विजय बहादुर पाठक
  2. वार्डो में सर्वे कर, करेंगे जागरूक, जन समस्याओ का त्वरित समाधान ऐप पर तैयार होगा सारा डाटाबेस : पचौरी
  3. स्वनीति इनीशिएटिव द्वारा जारी ऐप पर होगी हर वार्ड की साप्ताहिक मॉनीटरिंग

कानपुर। मंगलवार 24जनवरी 2023 माघ मास शुक्ल पक्ष तृतीया, शिशिर ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। केंद्र एवम राज्य सरकार की जनकल्याणकारी क्रियान्वित योजनाओं के को अब नगर के अंतोदय तक प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुँचाने व घरेलू सर्वेक्षण कर जनसमस्याओं का त्वरित निराकरण हेतु पायलट प्रोजेक्ट ‘‘वार्ड मित्र योजना’’ कि शुरुआत मंगलवार से पूरे नगर में शुरू हो गई।

यह जानकारी नगर निगम प्रमिला सभागार में आयोजित वार्ड मित्र प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व स्नातक चुनाव (MLC) प्रभारी कानपुर विजय बहादुर पाठक ने कही।

उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार को जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने हेतु देश की पहली ऐसी अनूठी योजना होगी जिसका शुभारम्भ कानपुर लोकसभा सांसद सत्यदेव पचौरी कि पहल पर किया गया है। इस अभियान कि शुरुआत नगर में वार्ड स्तर से कि जायेगी जिसके अंतर्गत नगर के 85 वार्डाे से वार्ड मित्र का चयन किया गया। इस बाबत सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा की प्रत्येक वार्ड में सर्वें के जरिये शहर के हर गली मोहल्ले, मलीन बस्तीयों में जाकर यह वार्ड मित्र घऱ - घऱ तक सरकार कि विकासशील और सार्वजनिक हितों की योजनाओं की जानकारी दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांत को अन्तोदय तक के लाभार्थियों तक पहुंचा कर उन्हें जागरूक भी करेगें। उन्होंने बताया की नगर के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को भी इसके जरिये मानदेय भी प्रदान करेंगे। 

सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि मेरे द्वारा संकल्पित इस अभियान में ‘‘स्वनीति इनीशिएटिव’’ संस्था सहयोग प्रदान करेगी, जिसकी ट्रस्टी उमा भट्टाचार्य ने जानकारी दी कि शुरुआत में पहले नगर में वार्ड स्तर पर वार्ड मित्रों का नगर के 85 वार्डो चयन किया गया है जिन्हें इस कार्य हेतु प्रतिमाह उचित स्टीपेण्ड भी प्रदान किया जायेगा। इस बाबत सांसद पचौरी जी के साथ मुख्य मंत्री योगी जी से मुलाकात भी की थी जिसपर उन्होंने इस योजना की सराहना करते हुए कहा है की कानपुर में सफल होने के बाद इस योजना को पूरे प्रदेश में भी लागुं किया जाएगा।

उनके मार्ग दर्शन अनुसार जन समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के साथ प्रत्येक सप्ताह 50 से 100 परिवारों का सर्वें कर जानकारी प्राप्त करते हुए कम से कम प्रतिमाह 300 घरो का सर्वे कर साप्ताहिक मॉनिटरिंग की जाए।इस योजना से जनप्रतिनिधिओं की कार्यशैली के बावत फीड बैक भी एकत्र करना आसान होगा। 

संस्था द्वारा जारी ऐप (सर्वे मैन) पर उस डाटा को ऑन लाइन फीड भी किया जायेगा। जो की 10 किमी की रेंज में ऑन लाइन वा ऑफ़ लाइन जीपीएस सिस्टम तकनीकी के साथ भी काम करेगा। इसके बाद जनपद के प्रशानिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उनका शत-प्रतिशत निराकरण कराया जाएगा। आज हुए कार्यक्रम के विधिवत उद्घाटन के बाद फाइनल ट्रेनिंग भी सभी वार्ड मित्रो को दी गई। 

एक फरवरी से सभी वार्ड मित्र मोहल्लों में जाकर योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएंगे।

आज के कार्यक्रम संयोजक समाज सेवी अनूप पचौरी ने कहा की यद्यपि हमारी लोकसभा में यह पायलट प्रोजेक्ट यदि सफल होता है, तो मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में भी ग्राम/वार्ड मित्र अभियान को प्रदेश व्यापी अभियान के रूप मे प्रारम्भ किया जाएगा।

इस अवसर पर सांसद सत्यदेव पचौरी, दक्षिण क्षेत्र जिलाध्यक्ष वीना आर्या, वार्ड मित्र योजना जिला समन्वयक राजेंद्र अवस्थी वा उक्त योजना किं सहयोगी संस्था स्वानिति इनिसेटीव की ट्रस्टी उमा भट्टाचार्य द्वारा दिन दयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कानपुर लोकसभा के कई भाजपा मंडल अध्यक्ष, पार्षद, सहयोगी गण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र