जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस' के अवसर पर शपथ दिलाई

कानपुर नगर। बुधवार 25जनवरी 2023 (सूवि) माघ मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी, शिशिर ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विशाख जी० की अध्यक्षता में सीएसए कैलाश भवन सभागार में भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम शुभारम्भ करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस' के अवसर पर सीएसए में उपस्थित लोगो को शपथ दिलाई।

इस अवसर पर अच्छा कार्य करने वाले समस्त ब्लाक से एक सुपर वाइजर एवं 5 बीएलओ को, कुल 10 सुपर वाइजर एवं 50 बीएमओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें मतदाता जागरूकता नुक्क्ड़ नाटक, मतदान अवश्य करें गीत आदि सम्मिलित थे।

कार्यक्रम में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/ उप जिलाधिकारी वित्त राजस्व राजेश कुमार, सीएसए के कुलपति, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अधीकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर व्यक्ति को प्रत्येक दिन योग का अभ्यास करना चाहिए - दिनेश सिंह कुशवाहा
चित्र
अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ एंटी भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही के निर्देश
चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया
चित्र
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविध्यालय का डायट कानपुर देहात और डायट कानपुर नगर के साथ हुआ MoU
चित्र
सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए - जिलाधिकारी
चित्र