25 फरवरी एवं 04 मार्च 2023 शनिवार को सचिवालय के समस्त विभाग सामान्य कार्यदिवस की भाँति खुले रहेगें

लखनऊ, मंगलवार 22फरवरी 2023 (सूवि) फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष द्वितीया तदुपरि तृतीया, बसंत ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। सचिवालय प्रशासन द्वारा उ0प्र0 विधान सभा एवं विधान परिषद का उपवेशन 25 फरवरी 2023 (शनिवार) एवं 04 मार्च 2023 (शनिवार) को भी आहूत होगा। 

इस हेतु 25 फरवरी 2023 (शनिवार) एवं 04 मार्च 2023 (शनिवार) को भी उ0प्र0 सचिवालय के समस्त विभाग/कार्यालय सामान्य कार्यदिवस की भाँति यथावत् खुले रहेगें। सामान्यतया सचिवालय में कार्य शनिवार और रविवार को बंद रहता है।

टिप्पणियाँ