जिला स्तरीय 36 वीं जूडो प्रतियोगिता का समापन विधायका नीलिमा कटियार एवं डॉ आशीष कुमार कटियार द्वारा किया गया

कानपुर। रविवार 10सितम्बर 2023 भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष एकादशी, वर्षा ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर।   जिला स्तरीय 36 वीं जूडो प्रतियोगिता छत्रपती शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर स्थित मल्टीपर्पस हाल में कानपुर डिस्ट्रिक्ट जूडो एसोसिएशन एवं शारीरिक शिक्षा विभाग छत्रपती शाहू जी महाराज वि वि के समन्वय से सम्पन्न हुई।

प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि डॉ आर पी सिंह (सी एस जे एम यूनिवर्सिटी) एवं कमाल किशोर जी के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने चार वर्गों में प्रतिभाग किया । मिनी सब जूनियर वर्ग में 10 वर्ष से भी काम आयु के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस वर्ग में एस ए एफ उपविजेता एवं टी स एच स्पोर्ट्स क्लब विजेता टीम रही। ओवर अल चैम्पीयन शिप में सी एस जे एम यूनिवर्सिटी उप विजेता एवं निर्मल मोती जूडो एकडमी विजेता टीम रही।

इस प्रतियोगिता में ओपन केटेगरी में विजेताओ को श्रीमान संजीव पाठक जी ने कैश प्राइज़ दे कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता का समापन विधायका महोदया श्रीमती नीलिमा कटियार एवं डॉ आशीष कुमार कटियार (सेक्रेटरी स्पोर्ट्स काउन्सल सी एस जे एम यूनिवर्सिटी) के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कानपुर डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन के सचिव दिलशाद सिद्दीकी, राजेश भारद्वाज, रवि कुमार मौर्य, धर्मेन्द्र कुमार चौहान, संदीप निषाद, पुनीत कुमार, श्री मती नीतू सिंह, अल्ताफ, गोविंद गौर, सुधीर दीक्षित, अंकित जी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।

टिप्पणियाँ