कानपुर नगर। मंगलवार 05सितम्बर 2023 भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष षष्ठी, वर्षा ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। आज स्कूल आफ क्रिएटिव एण्ड परफार्मिंग आर्ट्स, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर एवं राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ, उ0प्र0 के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षकों द्वारा निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी “कला आचार्य” का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक के द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं डाॅ0 सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर के किया गया।
इस अवसर पर वि0वि0 के प्रति कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार आवस्थी एवं कुलसचिव डाॅ0 अनिल कुमार यादव भी उपस्थित हुए एवं प्रर्दशनी का अवलोकन किया। अतिथियों का स्वागत विभाग प्रभारी राज कुमार सिंह ने तुलसी पादप देकर किया। इस उपलक्ष्य पर विभाग के बी0एफ0ए0 द्वितीय वर्ष के छात्र निखिल पाठक ने माननीय कुलपति महोदय को व्यक्ति चित्र भेट किया। इस अवसर पर राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ की निदेशिका डाॅ0 श्रद्वा शुक्ला, संस्कृति विभाग, उ0प्र0 शासन के विशेष सचिव अमरनाथ उपाघ्याय एवं संस्कृति पर्यटन राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ के कार्यकारी अघ्यक्ष मुकेश कुमार मेंश्राम ने ऑनलाइन माध्यम से अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।
इस प्रदर्शनी के संयोजक विभाग प्रभारी राज कुमार सिंह एवं सह-संयोजक जीऊत बली यादव, विनय सिंह, डाॅ0 मिठाई लाल, सुश्री तनीशा वधावन व शोभित कुमार गंगवार रहे। इसके साथ ही स्कूल आफ क्रिएटिव एण्ड परफार्मिंग आर्ट्स में एक दिवसीय जलरंग का डिमॉन्सट्रेशन किया गया जिसे कुशल कलाकार डा0 सुनील कुमार पटेल (वाराणसी) द्वारा प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डाॅ0 बृजेश स्वरूप कटियार, डाॅ0 रागनी स्वर्णकार, डाॅ0 सचिव गौतम, शुभम वर्मा, डाॅ0 ऋचा मिश्रा, डाॅ0 बप्पा माजी एवं विभाग के सभी छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें