नेत्र दान किसी नेत्रहीन व्यक्ति के जीवन में रौशनी ला देगा

कानपुर। शनिवार 16सितम्बर 2023 (सूत्र) भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, शरद ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ आर्ट्स हुमैनिटीज़ एंड सोशल साइंसेज एवं शंकर नेत्र चिकित्सालय कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शंकर नेत्र चिकित्सालय के सभागार में किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान नेत्र विशेषज्ञ के द्वारा नेत्र दान के फायदे और आँखों की देखभाल के उपाय भी बताये।

कार्यक्रम में उन्होंने यह बताया कि नेत्रदान एक ऐसी मानवीय सेवा है जिसमें एक व्यक्ति के मृत्यु के बाद भी किसी दूसरे के काम आ सकता है। अपनी आँखे दान कर किसी नेत्रहीन व्यक्ति के जीवन में रौशनी ला सकता है। नेत्रदान में केवल कार्निया का दान और प्रत्यारोपण करना शामिल है, न कि पूरी आँख का। इस पूरी प्रक्रिया में केवल 15 से 20 मिनट का समय लगता है।

उसके बाद सभी छात्र-छात्राओं को नेत्र चिकित्सालय के अलग-अलग विभागों का भ्रमण भी कराया, स्कूल की तरफ से इस कार्यक्रम का संचालन डॉ.मानस उपाध्याय, डॉ.अभिषेक कुमार मिश्रा और डॉ.एस.पी. वर्मा के द्वारा किया गया, इस अवसर पर स्कूल के 40 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ